अलीगढ। उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस जिले के थाना हसायन इलाके के गांव शकुन का नगला निवासी 65 वर्षीय रमेश चंद्र पुत्र मनीराम टेंपो में सिंघाड़े भरकर अलीगढ़ धनीपुर मंडी आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पनेठी के पास एक तेज रफ्तार के साथ अलीगढ़ दिल्ली कानपुर नेशनल हाईवे पर फर्राटा भरकर आ रहे उस तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सिंघाड़े लेकर जा रहे टेंपो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर लगते ही टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। जबकि हादसे में मंडी सिंघाड़े बेचने जा रहे रमेश चंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर और टेंपो में हुई भिड़ंत के बाद टेंपो चालक टेंपो मौके पर छोड़ फरार हो गया। ट्रैक्टर और टेंपो में एक्सीडेंट होता देख आसपास के काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक के पास से मिले कागजातों के आधार पर उसके परिजनों को एक्सीडेंट में हुई उसकी मौत की सूचना दे दी। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन इस दौरान टेंपो चालक का कुछ पता नहीं चल सका कि वह कहां चला गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे 5 बेटी चार बेटा रोते बिलखते छोड़ गया है।
