डायबिटीज कई बिमारियों की जड़ है। डायबिटीज में शुगर लेवल बहुत बढ़ जाता है। अगर आपका शुगर लेवल 200 के पार हो जाए तो उसे हायपरग्लेसेमिया कहते हैं। इस स्थिति में शरीर के कई अंगो को भारी नुकसान पहुंच सकता है या फिर ये जानलेवा भी साबित हो सकता है। डायबिटीज 200 के पार पहुंचने पर धीरे धीरे आपको कुछ लक्षण देखने को मिलेंगे जैसे बार बार पेशाब आना , बहुत ज्यादा प्यास लगना , देखने में दिक्कत होना या कमजोरी महसूस करना आदि।
जब आपका शुगर लेवल 200 के पार होगा तो आपको दिल से संबंथित तकलीफें हो सकती है। इस स्थिति में आपकी नसें डैमेज हो सकती हैं। डायबेटिक नेफ्रोपेथी यानि किडनी डैमेज या ख़राब हो सकती है। फुट अल्सर में पैरों के निचे छाले पड़ने लग जाते हैं। फुट अल्सर के कारण स्किन प्रोब्लम भी शुरू हो जाती है दांतो के इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ता है।