Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अपराध

आगरा : दीपक चाहर की पत्नी को धमकी और फ्रॉड मामले में पिता पुत्र के खिलाफ एफआईआर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के हरी पर्वत थाने में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर की पत्नी जया से 10 लाख रुपये की कथित धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी के मामले में कारोबारी पिता-पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर की  शिकायत पर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि शहर के मान सरोवर कॉलोनी, शाहगंज के रहने वाले क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ने शहर महात्मा गांधी रोड पर मौजूद पारिख स्पोर्टस के मालिक ध्रुव पारिख और उनके पिता कमलेश पारिख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।

अपनी शिकायत में लोकेंद्र चाहर ने यह आरोप लगाया है कि पिछले साल कमलेश पारिख से उनकी व्यापार के सिलसिले में बात हुई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि दोनों पिता-पुत्र चंद्रधीर अपार्टमेंट अवंती कारपोरेशन हाउससिंग सोसाइटी, हैदराबाद के रहने वाले हैं। कमलेश पारिख का हैदराबाद में जूते का  कारोबार है और वह हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में राज्य टीमों के पूर्व पदाधिकारी भी है।

लोकेंद्र चाहर ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी पुत्रवधु जया भारद्वाज ने ध्रुव पारिख और कमलेश पारिख पर विश्वास करके उनके साथ व्यापार के लिए करार किया और इसके बाद जया ने सात अक्टूबर 2022 को आरोपियों के खाते में 10 लाख रुपये ऑनलाइन भेज दिए, लेकिन दोनों ने धोखाधड़ी और बदनीयती से अमानत में खयानत करते हुए भेज हुई पूरी रकम हड़प ली। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उनकी पुत्रवधु ने दी हुई रकम वापस मांगी तो रकम मांगने पर पिता पुत्र द्वारा उसके साथ गाली गलौज की गई और उनकी पुत्रवधु को जान से मारने की धमकी भी दी गई। मामले के बारे में बात करते हुए थाना हरी पर्वत के निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की विवेचना की जा रही है।

संबंधित पोस्ट

ભેસાણ ના પરિવાર સાથે ઝઘડો કરવા આવેલી યુવતી સહિત 10 સામે ગુનો દાખલ

Admin

राजस्थान: प्रयागराज की नैनी जेल से साबरमती जेल जा रहा गेंगस्टर अतीक का काफला राजस्थान के बारां में रुका, जानें क्या है वजह?

પાટણ જિલ્લાના સરસ્વતી તાલુકાના ભીલવણમાં ખેતીની જમીન પચાવી પાડી વેચાણ કરી દેતાં બે શખ્સો સામે ફરિયાદ

Admin

ફરી એક વખત બંગાળી કારીગરે ચોરી કરી: રાજકોટના પેલેસ રોડ પર આવેલ પેઢીમાંથી ૧૫ લાખનું સોનું ચોરાયું

Admin

સુરત: લાજપોર જેલમાં આરોપીનો આપઘાત, સ્યુસાઇડ નોટમાં પ્રેમિકાને ઉદ્દેશી લખ્યું- ‘હું તને બહુ પ્રેમ કરુ છું, મમ્મી-પપ્પાને મળતી રહેજે’

Admin

फिल्मी तरीके में दिया बिजनेसमैन की हत्या को रूप !

Admin
Translate »