दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यापारी दीपक सेठी की दिल्ली के होटल में संदिग्ध हालात में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में हरियाणा की एक युवती अंजली को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अंजली की साथी मधुमिता अभी फरार है। दीपक सेठी की हत्या सफदरजंग इलाके के एक होटल में कर दी गई थी। इस मामले में गिरफ्तार लड़की अंजली उर्फ उषा उर्फ निक्की उर्फ निकिता ने साजिश के तहत दीपक की हत्या की थी। इसके लिए बाकायदा पूरी कहानी तैयार की गई और फिर घटना को अंजाम दिया गया था। लेकिन अंजली ने इस घटना को अंजाम देने के दौरान एक छोटी सी गलती कर दी जिसने उसे पुलिस की हिरासत में भेज दिया। जानकारी के मुताबिक बिजनेसमैन की हत्या के बाद इन लड़कियों ने माफी मांगते हुए एक नोट में लिखा था। इस नोट में लिखा था आप एक अच्छे इंसान हैं। समझ लेना मेरी बहुत ज्यादा मजबूरी थी। Sorry, Sorry, Sorry Sorry जो आपके साथ ये किया Extremely sorry yar।
फिल्मी तरीके में दिया बिजनेसमैन की हत्या को रूप !
मौत की साजिश
दरअसल कुछ दिनों पहले दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव के होटल बलजीत लॉज में पुलिस को एक शख्स की लाश मिली, जिसकी पहचान दीपक सेठी के तौर पर हुई। शुरुआती जांच में उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई बताया गया था लेकिन कुछ ऐसे हालात थे कि दिल्ली पुलिस इस मौत पर विश्वास नहीं कर सकती थी। गजियाबाद का रहने वाला दीपक होटल में किसी लड़की के साथ आया था, जो सीसीटीवी में भी दिखाई दिया था। लेकिन वो लड़की देर रात होटल से चली गई थी। पुलिस को होटल से उसकी आईडी आधार कार्ड मिला, जिसकी जांच करने पर वो नकली निकला। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने दीपक की कॉल डिटेल खंगाली और 500 नंबरो को बार बार खंगालने के बाद उसकी जांच एक नंबर पर जाकर टिक गई। लेकिन उस नम्बर के लिए दिए गए दस्तावेज भी नकली निकले।