Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

देहरादून: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आम बजट की खुबिया बताने उत्तराखंड आएँगे

उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आम बजट की खूबियां बताने कल पांच फरवरी को देहरादून पहुंचेंगे। रविशंकर प्रसाद यहाँ प्रबुद्ध वर्ग की संगोष्ठी में भी भाग लेंगे। इसके साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया की भाजपा बजट की उपयोगी जानकारी जन-जन तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी केंद्र सरकार के बजट को सरल शब्दों में आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। प्रदेश सरकार के मंत्री और  पार्टी संगठन की टीम प्रदेश के जिलों और  मंडल स्तर पर महिलाओं, युवाओं, बुद्धिजीवी और  समाज के अन्य वर्गों के बीच बजट आधारित गोष्ठियों में शामिल होंगे।

पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी के जोशीमठ आगमन  को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में भट्ट ने इसे एक राजनैतिक पर्यटन बताया और साथ ही सेहत श्री बद्री विशाल के दरबार में राहुल गाँधी के कभी दर्शन को नहीं आने पर तंज भी कसा। चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर आए हाईकोर्ट के निर्णय को लेकर उन्होंने कहा कि न्यायालय ने उनकी अनियमितताओं को नकारा नहीं है। जो एक प्रक्रिया की कमी बताई गई है, उसका निपटारा शीघ्र हो जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस से पहले ही दोनों हाथ जोड़ दिये हैं। वे क्षमा याचना यात्रा भी निकाल लें, जनता उन्हें कभी माफ नहीं करने वाली है । जोशीमठ  के बारे में बात करते हुए भट्ट ने कहा कि जोशीमठ को लेकर वैज्ञानिक रिपोर्ट का सभी को इंतजार है। यह पहली विस्थापन नीति है जो प्रभावित लोगों के सुझावों पर बनी है। थोड़ी विस्थापन के लिए स्थान विशेष की दिक्कत है और कुछ लोग अपनी भूमि भी नहीं छोड़ना चाहते है लिहाजा दोनों स्थानों की भूगर्भीय रिपोर्ट का इंतजार है। इसके अलावा भट्ट ने पूर्व सीएम हरीश रावत के भराड़ीसैंण में प्रस्तावित उपवास पर कटाक्ष किया । उन्होंने कहा कि हरीश रावत को  तो उनकी पार्टी के नेता भी गंभीरता से नहीं लेते।

संबंधित पोस्ट

दिवाली के बाद में एक्सन में दिखेगी गहलोत सरकार बनाएगी चुनावी माहोल

Admin

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोटा और झालावाड़ का दौरा

Admin

शिवसेना के नेता संजय राउत गिरफ्तार बड़े घोटाले का आरोप

Karnavati 24 News

શું રાહુલ ગાંધીનું સંસદ સભ્યપદ જશે? બીજેપી સાંસદની માંગ, 1976માં સુબ્રમણ્યમ સ્વામીની હકાલપટ્ટીનું ઉદાહરણ આપ્યું

Karnavati 24 News

Goa Assembly election: देश को पहला IIT वाला विधायक और फिर मुख्यमंत्री देने वाला राज्य

Karnavati 24 News

UP Election: फिरोजाबाद में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में अमित शाह की चुनावी सभा, सपा-बसपा पर जमकर बरसे

Karnavati 24 News