Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

पिज्जा डिलीवरी बॉय को गोली मारकर किया गया जानलेवा हमला

पिज्जा डिलीवरी बॉय ने फटा नोट लेने से कर दिया इंकार, तो उसे गोली मार दी।

लखनऊ से एक मामला सामने आ रहा है, बताया जा रहा है की पिज्जा डिलीवरी बॉय ने पिज्जा डिलीवर करने के बाद 200 का नोट लेने से मना कर दिया क्यू की वह नॉट फटी हुई थी। बस इसी कारण से दो युवकों ने उसे गोली मार दी. डिलीवरी बॉय की हालत बहुत नाजुक है, अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
यह मामला लखनऊ के शाहजहांपुर का है, जहा पे एक डिलीवरी बॉय को फटे नोट न लेने के कारण दो युवकों ने उसे गोली मार दी। उसकी हालत बहुत गंभीर है। 21 वर्षीय सचिन कश्यप का इलाज बरेली के एक अस्पताल में चल रहा है ।
वही पुलिस ने उन दोनो युवकों को हिरासत में ले लिया है। दोनो युवकों की उम्र 27 से 29 वर्ष के बीच है, उनमें से एक का नाम नदीम खान और दूसरे का नईम खान है। पुलिस ने इन दिनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। और इनके पास से पिस्तौल भी बरामत कर ली है।
आपको बता दे की सदर बाजार के एसएचओ अमित पांडे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बुधवार रात की है. दोनो आरोपियों ने पिज्जा ऑर्डर किया था, सचिन अपने दोस्त ऋतिक के साथ पिज्जा डिलीवर करने आया था. नईम और नदीम ने पिज्जा की पेमेंट कैश में की थी. उन्होंने सचिन को 200 का नोट दिया, पेमेंट लेके सचिन अपने दोस्त ऋतिक के साठ वहा से चला गया

फटे नोट को ले कर हुई कहासुनी.

सचिन और ऋतिक ने दुकानदार से पानी को बोतल खरीदी और वही 200 की नॉट दी लेकिन दुकानदार ने नोट लेने से इंकार कर 5दिया ये कहते हुए की नोट फटी हुई है, सचिन वो नोट लेकर नईम और नदीम के पास नोट वापिस करने गया , पर दोनो आरोपियों ने नोट लेने से मना कार दिया इसी कारण उनके बीच कहा सुनी हुई। इसी बीच नईम ने गन निकाल कर सचिन पर गोली चल दी।

संबंधित पोस्ट

બંધારણે આપણને ખૂણામાં સંતાવાનું કહ્યું નથી !

Karnavati 24 News

सहारा इंडिया धोखाधड़ी मामले में सहारा इंडिया के पूर्व रीजनल मैनेजर को कोतवाली पुलिस ने बिलासपुर से किया गिरफ्तार

Karnavati 24 News

શાહેઆલમ સરકાર ની દરગાહ નો ઉર્સ મોકૂફ

Karnavati 24 News

કાંકરિયા કાર્નિવલ -2024

Karnavati 24 News

एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला सोलह श्रृंगार में दिखीं बेहद खूबसूरत, फैंस बोले ऐश्वर्या राय को दे रही हैं टक्कर

Admin

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जज और उनकी पत्नी पर हमला।

Admin
Translate »