Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्यमनोरंजन

एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला सोलह श्रृंगार में दिखीं बेहद खूबसूरत, फैंस बोले ऐश्वर्या राय को दे रही हैं टक्कर

मणिरत्नम की सबसे चर्चित फिल्म पोन्नियन सेल्वन फिल्मी पर्दे में आने के लिए तैयार है। एक-एक कर फिल्म के सभी किरदारों के लुक सामने आ रहे हैं। इसी बीच 4 सितंबर को एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला का लुक सामने आया है। एक्ट्रेस इस ऐतिहासिक फिल्म में वनथी के रूप नजर आएंगी। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शोभिता का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।

सोभिता के बारे में :

सोभिता धूलिपाला एक भारतीय सुपरमॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर है। उन्होंने मिस अर्थ इंडिया 2013 का खिताब जीता और मिस अर्थ 2013 फिलीपींस में भारत का प्रतिनिधित्व किया। सोभिता धुलिपाला एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जोकि मिस इको ब्यूटी, मिस टैलेंट आदि अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा सोभिता किंगफिशर बिकनी कैलेंडर वर्ष 2014 में भी नजर आ चुकी हैं।


निजी जीवन 
सोभिता धूलिपाला का जन्म 31 मई 1992 को आंध्रप्रदेश के तेनाली में हुआ था। जब वह तीन वर्ष की थीं तब वह अपने परिवार के साथ विशाखापत्तनम चली गयीं और अपना बचपन वहीं बिताया। 

एक्टिंग डेब्यू 
सोभिता ने एक्टिंग की दुनिया में कदम अनुराग कश्यप की फिल्म रमन-राघव 2.0 से रखा, और जुलाई 2016 में कश्यप की प्रोडक्शन कंपनी फैंटॉम फिल्म्स के साथ एक साथ तीन-फिल्म सौदे पर भी हस्ताक्षर किए। इस फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया जहां उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक प्रदर्शन के लिए क्रिटिक्स द्वारा मनोनीत किया गया। अगस्त 2016 की शुरुआत में उन्होंने दो फ़िल्में साइन कीं जिसमे अक्षत वर्मा निर्देशित कालकांडी, राजा मेनन निर्देशित फिल्म शेफ शामिल थी, बता दें दोनों ही फिल्मों में सोभिता के अपोजिट सैफ अली खान  नजर आये थे। वह कई आगमी फिल्‍मों में अपने जलवे दिखायेगीं। 

संबंधित पोस्ट

APRO भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित: सामान्य 77.7 और एसटी 68.3 कट, मेरिट सूची अभी जारी नहीं

Karnavati 24 News

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में EOW ने जैकलनी को फिर तलब किया, की जा रही है पूछताछ

Karnavati 24 News

हिमाचल खुम्ब विकास योजना से खुले स्वावलंबन के द्वार

Karnavati 24 News

एक्ट्रेस की ख्वाहिश: बॉलीवुड का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं काजोल, कहा- मैं हमेशा से रेगुलर काम करना चाहती थी

Karnavati 24 News

कंगना के टीवी शो ‘लॉक अप’ के दूसरे सीजन के लिए नहीं मिल रहे कंटेस्टेंट

Karnavati 24 News

हार्दिक वत्स के परिजन ने पुलिस प्रशासन के खुलासे पर उठाए प्रश्न

Admin
Translate »