Skin।Care।Tips।For।Valentines।Day: हमारी त्वचा पर जो छोटे-छोटे बाल पाए जाते हैं उनकी जड़ (Root) को रोमछिद्र या पोर्स (Pores) कहते हैं यानी वे छिद्र जिससे होकर हमारी त्वचा से बाल निकलते हैं. इन्हीं के ज़रिये हमारी त्वचा से पसीना और नैचुरल ऑयल भी
निकलता है. कभी-कभी कुछ कारणवश इन पोर्स के मुंह अर्थात् ये छोटे-छोटे रोमछिद्र कुछ ज्यादा ही खुल जाते हैं, जो हमारी त्वचा की ख़ूबसूरती को दागदार (Spotted) बना देते हैं. अगर इस वैलेंटाइन आप अपनी इस दिक्कत को दूर करके स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो ये फेस पैक आपके काम आ सकते हैं.