Best Bungee Jumping Places In India: घूमने फिरने का शौक किसे नहीं होता लेकिन किसी को सी साइट पसंद है तो किसी को हिल स्टेशन. कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें एडवेंचर एक्टिविटीज (Adventure Activities) वाली जगहों पर जाना सबसे ज्यादा पसंद होता है. ऐसे में हमारे देश के कई ऐसे टूरिस्ट प्लेस (Tourist Places) हैं जहां इन एडवेंचर लवर्स की पसंद को देखते हुए कई एडवेंचर एक्टिविटीज को प्रोमोट किया गया है. बंजी जंपिंग इनमें से एक है.
इंटरनेशनल एक्सपर्ट की निगरानी में की जाने वाली इस बंजी जंपिंग को अगर आप भी एक्पीरिएंस करना चाहते हैं तो यहां आपको ऐसी ही शानदार जगहों की जानकारी दी जा रही है जहां जाकर आप इसका लुत्फ़ उठा सकते हैं.
ऋषिकेश
ऋषिकेश (Rishikesh) को एडवेंचर एक्टिविटीज के डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है. यहां आप राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग के साथ-साथ बंजी जंपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. ऋषिकेश के मोहनचट्टी गांव में स्थित जंपिंग हाइट्स बंजी जंपिंग के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है. इसे जमीन से लगभग 83 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है.
लोनावला
लोनावाला ओल्ड हाईवे के कुनेगांव में स्थित इस जगह पर बंजी जंपिंग की ऊंचाई लगभग 28 मीटर की है. लोनावला में बंजी जंपिंग को बेहद ही सुरक्षित तरीके से कराया जाता है. लोनावला (Lonavala) में बंजी जंपिंग करने के साथ-साथ आप यहां खूबसूरत नेचर को भी एन्ज्वॉय कर पाएंगे.
गोवा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोवा का बीच जितना फेमस है, उतनी ही यहां की बंजी जपिंग भी. अगर आप इसका शौक रखते हैं तो गोवा (Goa) के ग्रैविटी जोन (जो मार्केट रोड, अंजुना घाट के पास है) अपने दोस्तों के साथ जरूर जाएं. यहां बंजी जंपिंग की ऊंचाई लगभग 25 मीटर की है. इसकी टिकट 400 से 500 रुपये तक है.
बेंगलुरु
भारत के सबसे फेमस बंजी जंपिंग में से एक नाम बेंगलुरु (Bengaluru) में स्थित ओज़ोन एडवेंचर्स का है. यहां हमेशा ही एडवेंचर लवर्स की भीड़ रहती है. बंजी जंपिंग का यह स्थान बेंगलुरु के सेंट मार्क रोड पर है, जिसकी ऊंचाई लगभग 25 मीटर से भी ज्यादा है. यहांं बंजी जंपिंग की टिकट करीब 500 रुपये है.