Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
मनोरंजन

Ghoomer : अभिषेक बच्चन ने अपने बर्थडे के दिन शुरू की फिल्म ‘घूमर’ की शूटिंग, बताया इसे बेस्ट बर्थडे गिफ्ट

इसके अलावा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) फिल्म ‘दसवीं’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म को तुषार जलोटा निर्देशित कर रहे हैं. इसमें उनके अपोजिट निमरत कौर हैं.
Abhishek Bachchan) बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं जो लंबे समय से इस इंडस्ट्री में अपने अनोखे और अलग शैली से काम कर कर रहे हैं. एक फिल्मी परिवार से होने के बावजूद अभिषेक के लिए फिल्मों का सफर आसान नहीं रहा. उनका संघर्ष निरंतर जारी रहा. अब तक के 22 साल के करियर में अभिषेक ने कई बेहतरीन फिल्में (Abhishek Bachchan Films) भी दी हैं. अभिषेक बच्चन का बर्थडे है आज वो अपना 46 वां बर्थडे मना रहे हैं. और अपने इस खास दिन उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म (Ghoomer) की शूटिंग भी शुरू कर दी है. अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया पर शूटिंग के मुहूर्त की तस्वीर शेयर करके इस बात की जानकारी दी और इसे अपना बेस्ट बर्थडे गिफ्ट भी बताया है.

इंस्टाग्राम के जरिए शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

अभिषेक बच्चन आज अपने जन्मदिवस पर जहां एक तरफ अपने चाहने वाले और शुभचिंतकों की बर्थडे विशेज ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस दिन उन्हें एक बेहतरीन बर्थडे गिफ्ट भी मिला है. उन्होंने अपनी अगली फिल्म के शुरू होने की खुशी अपने फैंस शेयर को है. मुहूर्त की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करके उन्होंने लिखा है कि इससे बेहतर जन्मदिन का तोहफा नहीं मांग सकता है. जन्मदिन बेस्ट तरीके से बीत रहा है. घूमर, अब घूम रहा है. अभिषेक ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

दूसरी बार करेंगे निर्देशक आर बाल्की के साथ काम
ये दूसरी बार है जब अभिषेक बच्चन और आर बाल्की एक साथ काम कर रहे हैं. इसके पहले दोनों ने एक सुपरहिट फिल्म ‘पा’ दिया था. उस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी थे. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन के बेटे बने हुए थे जो एक ऐसी बीमारी का शिकार होता है जिसकी वजह से बचपन में ही वो बूढ़े जैसा लगता है. इसके बाद एकबार फिर आर बाल्की अभिषेक के साथ ‘घूमर’ में काम कर रहे हैं.

फिल्म ‘दसवीं’ में जल्दी ही दिखाई देंगे जूनियर बच्चन
आपको बता दें, इसके अलावा अभिषेक बच्चन फिल्म ‘दसवीं’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म को तुषार जलोटा निर्देशित कर रहे हैं. इसमें उनके अपोजिट निमरत कौर हैं. वहीं उनके एक तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक में भी काम करने की खबर है. वो पिछले साल ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ में दिखे थे. उन्हें इस किरदार के लिए खूब तारीफें भी मिली थीं.

संबंधित पोस्ट

200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामला, जैकलीन फर्नांडिस की 15 नवंबर तक बढ़ी अंतरिम जमानत

Admin

World Emoji Day : आखिरकर क्यू मनाया जाता है, आईए जानते है इसके महत्व और इतिहास को।

Karnavati 24 News

मलाइका ने की 12 साल छोटे अर्जुन के साथ सगाई! हाथ में पहनी अंगूठी

Admin

ससुराल सिमर का’ शो फेम वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान

Admin

एक्स बॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं सुष्मिता तो लोगों ने किया सवाल- ‘कहां हैं ललित मोदी?

Karnavati 24 News

सालों बाद अनिल- जैकी की जोड़ी बड़े पर्दे पर आएगी

Admin