Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

Beauty Tips : 40 की उम्र के पार अपनी स्किन का ऐसे रखें खयाल

40 साल की उम्र के बाद स्किन ढलने लगती है. स्किन में ढीलापन और झुर्रियों का असर दिखने लगता है. ऐसे में त्वचा का बहुत अच्छी तरह से खयाल रखना जरूरी होता है. यहां जानिए 40 के बाद स्किन केयर के आसान तरीकों के बारे में.
उम्र का असर (Age Effect) हमारी स्किन पर भी नजर आता है. विशेषज्ञों की मानें तो ज्यादातर 40 साल की उम्र के बाद हमारी स्किन में फर्क पड़ने लगता है. कोलेजन के निर्माण (Collagen Production) में कमी आने से स्किन ड्राई होने लगती है और स्किन में ढीलापन आना शुरू हो जाता है. इसके कारण बढ़ती उम्र का असर चेहरे (Face) पर नजर आने लगता है. ऐसे में स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है. अगर आप भी उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच चुकी हैं, या इसके करीब हैं, तो अभी से अपनी स्किन की केयर शुरू कर दीजिए. इससे आप खुद को लंबे समय तक जवां बनाकर रख सकती हैं.

हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करें
हफ्ते में कम से कम एक बार स्किन को स्क्रब जरूर करें. इसके लिए अपनी स्किन टाइप का स्क्रब चुनें या आप देसी चीजों के जरिए भी ​स्क्रब कर सकती हैं. इससे आपकी डेड स्किन बाहर निकल जाएगी. इसके अलावा हर दिन स्किन को मॉइश्चराइज जरूर करें. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो जेल बेस्ड स्क्रब को चुनें.

स्किन पर जेंटल प्रोडक्ट्स यूज करें
इस उम्र में कभी ​भी स्किन पर हार्ड चीजों का इस्तेमाल न करें, उनका नेगेटिव असर होता है. इसलिए हमेशा लाइट और जेंटल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. आप हर्बल प्रोडक्ट्स का विकल्प भी चुन सकती हैं.

विटामिन सी युक्त चीजें लें
विटामिन सी युक्त चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें. विटामिन सी आपकी स्किन में कसाव लाने का काम करता है. इसके अलावा अलसी, अखरोट, बादाम आदि नट्स खाएं. ज्यादा से ज्यादा पानीदार सब्जियां, फल आदि लें और भरपूर मात्रा में पानी पीएं ताकि स्किन हाइड्रेट रहे.

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें
अपनी स्किन टाइप के हिसाब से सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. ये आपकी स्किन को सूरज की हानिकारक अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाने का काम करता है. सर्दियों में भी धूप लेते समय सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें.

रात के समय स्किन को क्लीन करें
रात को सोते समय रोजाना स्किन को क्लीन करना बहुत जरूरी है. इसलिए रात के समय मुंह को माइल्ड फेसवॉश से अच्छे से साफ करें. इसके बाद बादाम, नारियल या जैतून के तेल से चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें. आप मसाज के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. अगर मेकअप किया है तो रात को मेकअप हटाकर स्किन को क्लीन करने के बाद ही सोएं.

संबंधित पोस्ट

आपसी रिश्तो में मधुरता के लिए हर एक कपल को इन वास्तु टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए

Karnavati 24 News

30 हज़ार सर्प प्रतिमाओं वाला यह नाग मंदिर समर्पित है नागराज और उनकी पत्नी नागयक्षी

Karnavati 24 News

वैज्ञानिकों ने किया चमत्कार: मौत के 5 घंटे बाद क्षतिग्रस्त हुई इंसान की आंखें, वैज्ञानिकों ने लौटाई रोशनी

Karnavati 24 News

28 के बाद प्रेग्नेंसी प्लान करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Admin

बर्फ से चेहरे की मसाज करने के होते हैं कई फायदे, गर्मी में मिलती है ठंडक

Karnavati 24 News

बच्‍चों में डालें एक्‍सरसाइज की आदत, आपके बच्चे जीवनभर रहेंगे तंदुरुस्त

Admin
Translate »