Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

30 हज़ार सर्प प्रतिमाओं वाला यह नाग मंदिर समर्पित है नागराज और उनकी पत्नी नागयक्षी

भारत में कई नाग मंदिर हैं, जिनके बारे में अलग-अलग पौराणिक मान्यताएं प्रचलित हैं। ऐसा ही एक प्रसिद्ध नाग मंदिर केरल में भी है। इस मंदिर का नाम मन्नारसाला मंदिर है। यह मंदिर नागों के राजा भगवान नागराज और उनकी पत्नी नागयक्षी को समर्पित है। मंदिर के भीतर सांपों की 30 हजार से ज्यादा प्रतिमाएं हैं। इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि यह 3 हजार साल पुराना है। इस मंदिर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मन्नारसाला मंदिर करीब 16 एकड़ में फैला हुआ है। मंदिर के हर कोने में सांपों की प्रतिमाएं हैं। जिनकी संख्या 30 हजार से अधिक बताई जाती है। इस सर्प मंदिर के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से सैलानी आते हैं। यह नाग मंदिर अलेप्पी से 37 किलोमीटर दूर है। मंदिर घने जंगलों से घिरा हुआ है।

इस स्थान के बारे में कहा जाता है कि यहां तक्षक और कर्कोटक नाग ने भगवान शिव की तपस्या की थी। नागों की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिये और उनकी मनोकामना पूरी हुई। इस मंदिर के पास ही राहू का भी स्थान है, जिसे सर्पों का देवता माना जाता है।

मंदिर से जुड़ी किंवदंतियों के मुताबिक, महाभारत काल में खंडावा नामक एक वन प्रदेश था जो जला दिया गया था। पर इसका एक हिस्सा बच गया था। ऐसा कहा जाता है कि बचे हुए हिस्से में वन के सभी सर्पों ने शरल ली थी। यह जगह ही मन्नारसाला है। इस मंदिर को लेकर लोक मान्यता है कि यहां नागराज के दर्शन करने से निसंतान दंपतियों को संतान सुख मिलता है। इस मंदिर को लेकर यह भी कहा जाता है कि यहां परशुराम भी गये थे। यहां भगवान नागराज को प्रसन्न करने के लिये कई अनुष्ठान किये जाते हैं।

संबंधित पोस्ट

आगर फेफड़ों को रखना है मजबूत तो भूल से भी ना करें इन चीजों का सेवन

Karnavati 24 News

दिवाली मिलन समारोह का हुआ आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह , नगर पंचायत पकड़िया नौगवाँ प्रभारी दीपक अग्रवाल, नगर

Admin

NEET UG 2022: NEET UG के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मई है, जरूरी दस्तावेज और आवेदन शुल्क के लिए यहां क्लिक करें।

कोरोना, मंकीपॉक्स, एड्स तीनों बीमारियो ने एक साथ लिया युवक को अपनी चपेट में

Karnavati 24 News

अगर बच्चे एक ही बात पर घंटों बात कर रहे हैं तो सावधान रहें: अगर आपने गर्भावस्था के दौरान कोई गलत दवा ली है, तो ‘एस्परगर सिंड्रोम’ बीमारी का खतरा है, जानिए क्या हैं लक्षण

Karnavati 24 News

खाना खाने के बाद छाछ पीने के होते है कई फायदे, जाने 5 फायदे कौन कौन से हैं ।

Karnavati 24 News
Translate »