Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्यजीवन शैली

बच्‍चों में डालें एक्‍सरसाइज की आदत, आपके बच्चे जीवनभर रहेंगे तंदुरुस्त

एक्सरसाइज कैसे सिखाना है आज इस पर बात करेंगे. दरअसल, बच्चों को एक्सरसाइज सिखाने के लिए खुद एक बच्चा बनना पड़ेगा और खेल खेल में उन्हें वह सारी चीजें बतानी होंगी जो उनकी सेहत के लिए जरूरी है तो चलिए जानते हैं वह कौन से तरीके हैं जिनसे आप बच्चों को सिखा सकते हैं कि वह एक्सरसाइज कैसे करें.

 
बच्चे क्यों करें एक्सरसाइज
बच्चों को एक्सरसाइज सिखाने से पहले यह सवाल उठता है कि आखिर बच्चे एक्सरसाइज क्यों करें तो इसका सीधा सा जवाब यह है कि शरीर को अगर चुस्त और दुरुस्त रखना है और अपनी इम्यूनिटी को बरकरार रखना है तो एक्सरसाइज एक अहम पार्ट है.
बच्चे अगर व्यायाम करते हैं तो वह मोटापे से डायबिटीज से थायराइड से बच सकते हैं साथ ही उनका ब्लड सरकुलेशन भी बेहतर रहता है और कसरत करने से बच्चों की हड्डियां भी मजबूत रहती है इसके साथ ही मानसिक विकास भी बेहतर होते हैं.
कौन सी एक्सरसाइज बच्चों के लिए अच्छी है?
 
अगर आप बच्चों से एक्सरसाइज करवा रहे हैं तो उनके लिए शुरुआती स्टेज में पुशअप करवाना चाहिए. साथ ही एरोबिक्स कराना यह भी फायदेमंद है और पेट के साथ एक्सरसाइज कराने के लिए क्रंचेज और स्ट्रैचिंग कराना बेहतर है.

आउटडोर गेम भी बच्चों के लिए जरूरी होते हैं, यह भी एक्सरसाइज का एक अहम हिस्सा है. मांसपेशियों को स्ट्रांग बनाने के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई को सुचारू ढंग से चलाने के लिए आउटडोर गेम बेहद जरूरी है.

कोशिश करें कि ऐसी चीजें घर पर लाकर रखें जिससे बच्चे खुद ही एक्सरसाइज करना सीखे जैसे कि आप साइकिल ला सकते हैं, स्किपिंग रोप ला सकते हैं और बैडमिंटन है फुटबॉल है स्केटिंग है, बॉस्केटबॉल जैसे कई सारी चीजें हैं जिन्हें आप घर में ला सकते हैं और जिससे खेल-खेल में बच्चे एक्सरसाइज भी सीख जाएंगे.

संबंधित पोस्ट

 જામનગરમાં એનએસયુઆઈ અને યુવક કોંગ્રેસ દ્વારા સુત્રોચ્ચાર કરી નોટોનો વરસાદ કર્યો

Karnavati 24 News

गुजराती खांडवी बना लीजिये और एक नए स्वाद का लुफ्त उठाइये।

Karnavati 24 News

વિદેશ મંત્રી જયશંકરે કાહીરા પાર્કમાં બાપુને આપી શ્રદ્ધાંજલિ, કહી આ વાત

Admin

APRO भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित: सामान्य 77.7 और एसटी 68.3 कट, मेरिट सूची अभी जारी नहीं

Karnavati 24 News

 મહિલાની અનેક પ્રકારે સતામણી કરતો આધેડ આ વખતે બરાબરનો સલવાયો

Karnavati 24 News

ब्रेकफास्ट में दूध के साथ ऑट्स खाने से मिलेंगे आपको अनेक सेहतमंद लाभ

Admin