Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्यजीवन शैली

बच्‍चों में डालें एक्‍सरसाइज की आदत, आपके बच्चे जीवनभर रहेंगे तंदुरुस्त

एक्सरसाइज कैसे सिखाना है आज इस पर बात करेंगे. दरअसल, बच्चों को एक्सरसाइज सिखाने के लिए खुद एक बच्चा बनना पड़ेगा और खेल खेल में उन्हें वह सारी चीजें बतानी होंगी जो उनकी सेहत के लिए जरूरी है तो चलिए जानते हैं वह कौन से तरीके हैं जिनसे आप बच्चों को सिखा सकते हैं कि वह एक्सरसाइज कैसे करें.

 
बच्चे क्यों करें एक्सरसाइज
बच्चों को एक्सरसाइज सिखाने से पहले यह सवाल उठता है कि आखिर बच्चे एक्सरसाइज क्यों करें तो इसका सीधा सा जवाब यह है कि शरीर को अगर चुस्त और दुरुस्त रखना है और अपनी इम्यूनिटी को बरकरार रखना है तो एक्सरसाइज एक अहम पार्ट है.
बच्चे अगर व्यायाम करते हैं तो वह मोटापे से डायबिटीज से थायराइड से बच सकते हैं साथ ही उनका ब्लड सरकुलेशन भी बेहतर रहता है और कसरत करने से बच्चों की हड्डियां भी मजबूत रहती है इसके साथ ही मानसिक विकास भी बेहतर होते हैं.
कौन सी एक्सरसाइज बच्चों के लिए अच्छी है?
 
अगर आप बच्चों से एक्सरसाइज करवा रहे हैं तो उनके लिए शुरुआती स्टेज में पुशअप करवाना चाहिए. साथ ही एरोबिक्स कराना यह भी फायदेमंद है और पेट के साथ एक्सरसाइज कराने के लिए क्रंचेज और स्ट्रैचिंग कराना बेहतर है.

आउटडोर गेम भी बच्चों के लिए जरूरी होते हैं, यह भी एक्सरसाइज का एक अहम हिस्सा है. मांसपेशियों को स्ट्रांग बनाने के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई को सुचारू ढंग से चलाने के लिए आउटडोर गेम बेहद जरूरी है.

कोशिश करें कि ऐसी चीजें घर पर लाकर रखें जिससे बच्चे खुद ही एक्सरसाइज करना सीखे जैसे कि आप साइकिल ला सकते हैं, स्किपिंग रोप ला सकते हैं और बैडमिंटन है फुटबॉल है स्केटिंग है, बॉस्केटबॉल जैसे कई सारी चीजें हैं जिन्हें आप घर में ला सकते हैं और जिससे खेल-खेल में बच्चे एक्सरसाइज भी सीख जाएंगे.

संबंधित पोस्ट

बचे हुए चावल का पराठा बना कर देखिये। टेस्टी और हेल्थी।

Karnavati 24 News

અમદાવાદ ખાતે શહેર પોલીસતંત્રની આધુનિક સુવિધાથી સજ્જ સૌથી મોટી પોલીસલાઈન તથા ઘાટલોડિયા પોલીસ સ્ટેશનનું ખાતમુહૂર્ત સંપન્ન થયું

Karnavati 24 News

पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत – अध्यक्ष कुलतार सिंह संधावन

Admin

उत्तराखंड में किसानों के लिए मसीहा बने दो भाई, दान की 12 एकड़ कृषि भूमि।

Admin

Holi 2022: जाने होली के त्योहार के एक दिन पहले क्यों मनाया जाता है होलिका दहन

Karnavati 24 News

કોંગ્રેસ સરકારે શિક્ષણનો અધિકાર આપ્યો, ભાજપ સરકાર શિક્ષણનો અધિકાર છીનવી રહી છે.

Karnavati 24 News
Translate »