आगरा उत्तर प्रदेश। आगरा में देर रात तकरीबन 9 बजे कार के अंदर से एक युवती की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। अनहोनी की आंशका के चलते सुनसान सड़क पर चल रही कार का ग्रामीणों ने पीछा कर घेर लिया। कार का दरवाजा खोला तो अंदर एक युवती बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी। एक युवक युवती के हाथ को पकड़ा था। जबकि दूसरा युवक बगल में बैठा था। इस दौरान ग्रामीणों ने एक युवक की पिटाई कर दी। जबकि दूसरा युवक ग्रामीणों को चकमा देकर भाग हो गया। घटना सोमवार देर रात थाना पिनाहट के चचिहा रोड क्षेत्र की है।युवती ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ बटेश्वर मंदिर घूमने के लिए आई थी। मगर, दोस्त उसे दिन भर पिनाहट चंबल घाटी के बीहड़ में ही घुमाते रहें। जब घर वापस जाने की बात कही तो उसे गुमराह करते रहे।कुछ दूरी जाने के बाद दोनों युवक कार के अंदर मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे। मैं जान बचाने के लिए आधे घंटे से चिल्ला रही थी।बताया जा रहा है कि युवती (20) बाह की रहने वाली है। वह परिवार के साथ एत्माद्दौला के रामबाग में रहती है। फोन पर बात 6 महीने से पहले उसकी दोस्ती फतेहाबाद के एक युवक हुई। सोमवार को बटेश्वर मंदिर जाने का प्लान था। ऐसे युवक ने उसे फतेहाबाद बुलाया था। फतेहाबाद से कार से मंदिर के लिए निकले थे। थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है । युवक और युवती एक दूसरे को 6 महीने से जानते हैं। युवती को बाह बटेश्वर घुमाने की बात कहकर युवक अपने साथ लाए थे । मामले की जांच की जा रही है ।
