Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अपराध

बिहार में 12 हत्याओं का आरोपी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तार

एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आजाद हिन्द फ़ौज नाम का संघठन बनाकर बिहार में 12 हत्या करने वाले को नीतेश सिंह उर्फ महाराज को गिरफ्तार किया है। एस टी एफ ने ये गिरफ्तार राजधानी के पॉश विभूतिखंड इलाके से की है। एस टी एफ की गिरफ्त में आये नीतेश सिंह उर्फ महाराज पर बिहार में शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी और  मुजफ्फरपुर जिले में कई हत्या करने का आरोप है। नितेश सिंह वर्ष 2019 में शिवहर में रहने वाले राजेश राय की हत्या करने के बाद से फरार चल रहा था। राजेश राय की हत्या के मामले में बिहार पुलिस द्वारा उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। बिहार पुलिस ने नितेश सिंह के उत्तर प्रदेश में छुपे होने की सूचना मिलने पर एस टी एफ से मदद मांगी थी।

एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने नितेश सिंह की गिरफ़्तारी मामले में बात करते हुए बताया के वो मूलरूप से बिहार के तरियानी, छपरा, शिवहर जिले का रहने वाला है।बिहार के कई जिलों में उसके खिलाफ 9 हत्याओं समेत 17 मुक़दमे दर्ज हैं। एडीजी ने बताया के आरोपी ने पूछताछ में यह कबूला है की माओवादियों ने उसके साले, चाचा और चचेरे भाई के साथ गांव के कई लोगों की हत्या कर दी थी। जिसके विरोध में उसने आजाद हिंद फौज नाम से संगठन बना लिया था और वह इस संगठन का कमांडर था।एसटीएफ  के डिप्टी एसपी विमल कुमार ने बताया की नीतेश सिंह ने अभी तक कई माओवादी नेताओं जैसे की कैलाश राम, रामचंद्र साहनी, शिवजी राम, सुनील गुप्ता के साथ साथ कई लोगों की हत्या करी है । इतना ही नहीं , मोतीहारी जिले के पकड़ी दयाल में हुए सामूहिक हत्याकांड में भी नीतेश सिंह आरोपी रहा है । वह अभी तक नौ बार जेल जा चुका है।

संबंधित पोस्ट

अमेठी : प्रधानाध्यपक ने स्कूल में किया युवती का रेप, हुआ निलंबित

Karnavati 24 News

સુરત: સોશિયલ મીડિયા થકી પ્રેમમાં પડેલી યુવતીએ શંકાશીલ પ્રેમી સાથે બોલવાનું બંધ કરતા બીભત્સ ફોટા વાઇરલ કરવાની ધમકી

Admin

રાજકોટમાં આવેલ ધનંજય ફાઇનાન્સ પેઢી ઉઠી ગઈ: ૨૦થી વધુ લોકોના રૂપિયાનું ફુલેકું વાળી રફુચક્કર થઈ

Admin

बठिंडा आर्मी कैंट फ़ायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, इस कारण हुआ था हमला

Admin

बिहार: गया में आरपीएफ ने फर्जी रेलवे जॉब रैकेट का भंडाफोड़ किया, दो गिरफ्तार

Admin

ડુક્કર પકડવાના ઈજારામાં ચાલતા મનદુ:ખના કારણે પંજાબી પ્રૌઢને પેટ અને છાતીમાં ગોળી ધરબી

Karnavati 24 News
Translate »