Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अपराध

गुजरात सीमा पर ढाई लाख की शराब और 3.35 लाख जब्त, नाकेबंदी देख आरोपी को 15 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा

गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर हुए राजस्थान पुलिस अलर्ट मोड पर है जिसके चलते शराब तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। जिसके तहत मंगलवार को डूंगरपुर जिला स्पेशल पुलिस टीम (डीएसटी) ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। रामसागड़ा थाना क्षेत्र में गुजरात बॉर्डर के पास नाकेबंदी को देख तस्कर बोलेरो को कच्चे रास्ते पर भगाने लगे तो पुलिस ने 15 किमी तक पीछा कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने बोलेरो से ढाई लाख की अंग्रेजी शराब के साथ 3.35 लाख रुपए कैश बरामद किया है।

एसपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुखबिर के जरिए सूचना मिली की वीरपुर के रास्ते अवैध शराब की तस्करी हो रही है। इस पर डीएसटी ने रामसागड़ा थाना क्षेत्र में गुजरात बॉर्डर के पास वीरपुर गांव के पास नाकेबंदी कर दी। इस दौरान एक बिना नंबरी बोलेरो को आते देख रोकने का इशारा किया। इस पर बोलेरो ड्राइवर तेज रफ्तार भगाते हुए वेड पावर हाउस के पास कच्चे रास्ते पर जाने लगा। 15 किलोमीटर तक भागने के बाद पुलिस ने तस्करों की बोलेरो को पकड़ लिया तो तस्कर तालाब के पास गाड़ी छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए एक तस्कर को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शंकरलाल पुत्र गोबर गरासिया निवासी वीरपुर बताया।
बोलेरो की तलाशी की गई, जिसमे विभिन्न ब्रांड की 30 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं, शराब की आड़ में 3 लाख 35 हजार रुपए का कैश भी बरामद किया है। पुलिस अब शराब के साथ ही कैश तस्करी को लेकर छानबीन कर रही है। इस तस्करी को लेकर गुजरात चुनाव से जोड़कर भी जांच की जा रही है। डीएसटी ने शराब और पकड़े गए आरोपी को रामसागड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं, फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

संबंधित पोस्ट

फिल्मी तरीके में दिया बिजनेसमैन की हत्या को रूप !

Admin

केवल आप बना लें मन, सरकार से मिल जाएगा 90% तक लोन, शहर से ज्यादा गांव तक चलेगा ये बिजनेस.. लाखों की कमाई

Admin

અમદાવાદ: ઠંડાપીણાની મજા લેતા પહેલા ચેતી જજો…રેડમાં અયોગ્ય 700 લીટર ઠંડાપીણા-શરબતનો નાશ કરાયો, આટલી એકમોને નોટિસ

Admin

મોરબીના લીલાપર રોડની ઓરડીમાંથી ૨૪૦ બોટલ દારૂ સાથે બુટલેગર ઝડપાયો

Karnavati 24 News

વાપીના ગુંજન વિસ્તારમાં ફાયનાન્સની ઓફિસમાં લોનધારકના ભાઈએ મળતીયાઓ સાથે મળી 4 લોકોને માર મારી ઓફિસમાં તોડફોડ કરી

Admin

કારએ બાઈકને ઠોકર મારતાં બાઈકમાં સવાર બે લોકો ઘવાયા એક યુવકનું થયું મોત

Admin