वर्तमान में राजस्थान की राजनीती देख के लग रहा है की कुछ भी स्थाई नहीं है,जयपुर नगर निगम ग्रेटर की बर्खास्त महापौर सौम्या गुर्जर की बर्खास्तगी को रद्द करने का राजस्थान हाईकोर्ट ने आदेश दिया है। इसके साथ ही अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश देते हुए कहा है कि वे इस प्रकरण में सौम्या को फिर से नोटिस जारी करें। नोटिस पर उन्हें सुनवाई का मौका दिया जाए। इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया पर रोक भी लगाई जाए। बता दें कि इस याचिका पर जारी इस आदेश से सौम्या गुर्जर को बड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव प्रक्रिया स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि आदेश जारी करने से पूर्व मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। ऐसे में मतगणना को रोक दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मधुकर गुप्ता ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद मतगणना रोकी गई है। मतपेटियों को सील करने के आदेश दिए गए हैं। in सब घटनाओ को लेकर शेहर की राजनीती गरमा गयी है ..

previous post