Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
ગુનો

डिप्टी सीएम की जूनियर डाक्टरों को चेतावनी,मरीजों-तीमारदारों से दुर्व्यवहार किया तो निरस्त होगी डिग्री

बीती 27 अक्टूबर को प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में जूनियर डॉक्टरों द्वारा मरीज के तीमारदारों की पिटाई की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश  डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अत्यंत कड़ा रवैया अपनाया है। जूनियर डॉक्टरों को चेतावनी देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इस तरह की घटना दोबारा कहीं घटित हुई तो आरोपी जूनियर डॉक्टरों की पढ़ाई बीच में ही निरस्त कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि तीमारदार अस्पताल में अपने मरीज को इलाज के लिए लेकर आते हैं। ऐसे समय में उनके साथ मानवता दिखाते हुए डॉक्टरों को उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों से दुर्व्यवहार और मारपीट किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करी जाएगी । स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में हुई घटना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले के समय में अस्पताल के विभागाध्यक्ष और प्रॉक्टर पर छात्रों को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी होती थी, लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। 27 अक्तूबर को हुई  घटना इस बात को पूरी तरह से साबित कर रही है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह को निर्देश देते हुए कहा  कि आगे से प्रॉक्टर और विभागाध्यक्ष की जवाबदेही निर्धारित की जाए।साथ ही साथ प्रॉक्टर और विभागाध्यक्ष कॉलेज परिसर में घूमकर जूनियर डॉक्टरों के कार्यों और व्यवहार का मूल्यांकन भी करें।

संबंधित पोस्ट

વ્યારામાં ઇંગ્લીશ દારૂની 72 બોટલ સાથે એક શખ્સ ઝડપાયો, બે વોન્ટેડ

Karnavati 24 News

 વઢવાણ કારિયાણી ગામે થી વીજ ચેકીંગ દરમિયાન વીજ ચોરી ઝડપાઈ

Karnavati 24 News

पुर्तगाल के KFC मैनेजर को पीटा, कीमती सामान लूटा।

Admin

पति ने बेवफाई की तो पत्नी ने रचाई 9 शादियां, बियर बार में पकड़ी गई

Admin

झूठ बोल रहा ड्रैगन, विदेश मंत्रालय ने किया साफ, पूरी तरह नहीं हुई चीनी सैनिकों की वापसी

Admin

જાલણ સર પાસે પેટ્રોલ પંપ ના માલિક પર પિતા પુત્રોનો હુમલો

Admin
Translate »