पति की बेवफाई के बाद उसने शादी को धंधा बना लिया ।
8 वर्ष में 9 शादियां कर 36 लाख से अधिक की रकम लूट ली। इन पैसों से बार में बीयर पीने और होटल में ऐश करने का शौक पूरा करती थी। सीकर जिले के दातारामगढ़ इलाके में एक दिन की दुल्हन बनकर चार लाख रुपए की चपत लगाने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो यह कहानी सामने आई। आरोपी महिला ने अब तक 9 शादियां कर 36 लाख रुपए की चपत लगा चुकी है, लेकिन इस महिला के खिलाफ पहले किसी ने भी पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया ऐसे में शादी के बाद लूट को धंधा ही बना लिया। थानाधकारी मदनलाल ने बताया कि गिरफ्तार महिला दीपिका जायसवाल मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार इलाके के ताज नागपुर गांव की रहने वाली है। इलाके के निवासी रामगोपाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसे दाता के ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी महाराष्ट्र की लड़कियां लाकर शादी करवाने वाले भोपाल के संतोष कुमार से पहचान है । संतोष से मिलकर शादी करवाई और बातचीत में डेढ़ लाख रुपए में शादी करवाना तय हुआ । संतोष कुमार 5 अगस्त 2022 को महिला दीपिका जयसवाल को लेकर दांता आया इसके साथ रामगोपाल ने ओमप्रकाश व संतोष कुमार को डेढ़ लाख रुपए का भुगतान कर दिया। इसके दूसरे दिन नोटरी से विवाह का इकरारनामा तैयार करवा लिया रामगोपाल ने दीपिका जायसवाल को पति मानकर सोने का मंगलसूत्र, नाक की बाली व अन्य जेवरात दिए, लेकिन दीपिका इसके दूसरे ही दिन घर से एक लाख रुपए और जेवर लेकर गायब हो गई । इसके बाद उसकी कई जगह तलाश की गई , लेकिन पता नहीं चल पाया। शादी करवाने वाला संतोष कुमार भी झांसा देता रहा।
बाद में इसका थाने में मामला दर्ज करवाया लुटेरी दुल्हन की गिरफ्तारी के लिए दाता से पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची महिला घर पर नहीं मिली। इस दौरान पुलिस को पता लगा कि दीपिका बार में शराब पीने की शौकीन है वह रात के समय होटलों में ही रहती है।
ऐसे में पुलिस टीम में बीयर बार पर नजर रखना शुरू किया। पुलिस को वह बार में शराब पीते हुए मिली जहां उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
दीपिका को थाने ले लाकर पूछताछ की गई तो पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस को दीपिका ने बताया कि उसके पति को छोड़ने के बाद अब तक वह 9 बार शादी कर चुकी है उसने ताजलपुर, बुरहानपुर, शिवना, खंडवा, और छोगांव में शादी करने की बात स्वीकार की है प्रत्येक शादी के बाद वह औसत चार लाख के जेवरात व नकदी लेकर भाग गई । इनमें से किसी भी मामले में पुलिस के पास नहीं पहुंची ऐसे में माना जा रहा था कि ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित युवक पुलिस के पास नहीं जाते हैं इसी का फायदा दीपिका ने उठाया।
