वाराणसी के रामनगर स्थित राजकीय अस्पताल से सोनभद्र की जेल में बंद एक बंदी जो इलाज़ के लिए आया था रविवार रात फरार हो गया। फरार बंदी को एक दिन पहले ही इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है उसको टीबी की बिमारी थी। बंदी की निगरानी में लगे चार पुलिसकर्मियों के अलावा रामनगर थाने की पुलिस भी आरोपी की तलाश में लगी हुई है।
सोनभद्र के चोपन थाना अंतर्गत नवतोलिया निवासी लल्लू केवट (35) हत्या समेत अन्य आरोपों में सोनभद्र जेल में बंद था। उसको टीबी की बीमारी थी जिसके चलते इलाज के लिए उसे चार पुलिसकर्मियों की निगरानी में शनिवार को रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार देर रात एक बजे के बाद लल्लू किसी तरह पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से भाग निकला। फरार बंदी लल्लू केवट की निगरानी और सुरक्षा में पुलिस लाइन सोनभद्र के हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद सिंह यादव, कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव, राजेश सिंह और विकास मिश्रा तैनात थे। पुलिसकर्मियों ने रामनगर थाने में बंदी के फरार मामले में तहरीर दी है।
वहीं,दूसरी तरफ सोनभद्र पुलिस अधीक्षक ने इस लापरवाही पर निगरानी में तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का संकेत दिया है। पुलिसकर्मियों के अनुसार तीन माह पहले भी लल्लू ने जेल से भागने का प्रयास किया था।