उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना क्षेत्र में बीती रात कथित तौर पर पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया, जिसमें दो बच्चे झुलस गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। दनकौर थाना के प्रभारी निरीक्षक राधा रमण सिंह ने बताया कि रामपुर माजरा गांव के पूर्व प्रधान शोभा भाटी का 12 साल का बेटा और 17 साल का भतीजा घर की छत पर गंधक-पोटाश को इमाम दस्ते में कूटकर पटाखा बना रहे थे। इसी दौरान धमाका हो गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। सिंह ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि 100 मीटर दूर तक गंधक- पोटाश के टुकड़े फैल गए तथा मकान की छत की पटियां टूट कर जमीन पर गिर गई।

previous post