Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
ગુનો

फरीदाबाद: चोरी के दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, जेल भेजा

फरीदाबाद, 18 नवंबर। क्राइम ब्रांच 65 की टीम ने चोरी के मुकदमे में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुलदीप उर्फ पगला पुत्र शीशपाल तथा कुलदीप पुत्र खसरा का नाम शामिल है। विगत 15 नवंबर को आदर्श नगर थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पीड़ित ने बताया कि रात को वह किसी काम से बाहर गए थे और जब सुबह वापस आए तो उनके घर का ताला टूटा हुआ मिला और घर से चांदी के आभूषण गायब थे। शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को सुभाष कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों अपराधी शातिर चोर हैं, जिसमें आरोपी पगला के खिलाफ फरीदाबाद में चोरी की धाराओं के तहत 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी कई बार जेल की सजा काट चुका है और बाहर आते की चोरी की वारदात को अंजाम देता है, वहीं आरोपी कुलदीप के खिलाफ भी चोरी की धाराओं के तहत तीन मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी रात के समय निकलते हैं और अपने साथ लोहे की एक रोड़ रखते हैं। आरोपियों गलियों में आवारा घूमते रहते हैं। यदि किसी घर के बाहर ताला लगा होता है तो आरोपी रोड से घर की कुंडी तोड़कर अंदर घुस जाते हैं और घर से सारा सामान चोरी कर लेते हैं। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चांदी के 10 सिक्के तथा 22 जोड़ी पैरों के बिच्छूआ बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

संबंधित पोस्ट

મહેસાણા શહેરના ગાંધીનગર લીંક રોડ ઉપર ખુલ્લા ખેતર માંથી આજરોજ અઢી વર્ષીય બાળકી ની હત્યા થયેલી લાશ મળી, જિલ્લા પોલીસ ધટના સ્થળે પહોંચ્યા

Karnavati 24 News

मोगा पुलिस ने 01 क्विंटल 20 किलो अफीम के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

Admin

हैरान कर रहा ट्रैफिक पुलिस का कारनामा, जानिए कैसे करते हैं पैसे की वसूली

Admin

અંકલેશ્વર જીઆઇડીસી વિસ્તાર માંથી લાખો ની કિંમત નો વિદેશી દારૂનો જથ્થો ઝડપાયો

Karnavati 24 News

આચાર્યના ત્રાસથી મહિરેવા સ્કૂલની શિક્ષિકાએ નદીમાં આપઘાત કર્યો હતો

Karnavati 24 News

 ભુજના પ્રમુખ સ્વામી નગરમાં સોનાનો વેપારી લૂંટાયો

Karnavati 24 News
Translate »