Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

मोगा की रहने वाली आरजू गुप्ता ने दिल्ली की मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एम् बी बी एस में किया टॉप

मोगा की रहने वाली आरजू गुप्ता ने दिल्ली की मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एम् बी बी एस में किया टॉप

 
मोगा की रहने वाली आरजू गुप्ता ने दिल्ली की मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एम् बी बी एस में टॉप किआ है और गोल्ड मेडल हासिल किआ ! आरजू गोल्ड मेडल लेकर 6 साल की पढाई पूरी कर मोगा अपने घर पहुंची जहाँ उसके परिवार और पड़ोसिओ ने स्वागत किआ और उसको बधाई दी ! वहीँ आरजू ने भी गोल्ड मेडल अपने दादा जी को पहनाया और कहा दादा जी आपका सपना पूरा हो गया में डॉक्टर बन गई ! आरजू ने 12 वी के बाद नीट का एग्जाम दिया जिसमे उसने 110 रेंक हासिल किआ और उसके चलते उसको दिल्ली के मौलाना आजाद कॉलेज में एडमिशन मिली और कड़ी मेहनत की और आज उसको गायनी में फाइनल इयर में गोल्ड मेडल मिला ! उनके वहीँ उनके बेच के 5 बच्चो को गोल्ड मेडल मिला ! आरजू का कहना है की अब वो एम् एस करना चाहती है ! वहीँ आरजू का कहना है की जो बच्चे विदेश में सस्ती मेडिकल की पढाई करने जाते है उनको कहेगी की अपने देश में बहुत अच्छी पढाई है अगर वो थोड़ी मेहनत करे और अच्छे कॉलेज यूनिवर्सिटी से करे तो !और कोई महंगा भी नहीं ! सरकारी कॉलेज में उनकी फीस २००० रूपए केवल 6 महीने की फीस है इसलिए यही रह कर पढाई करनी चाहिए ! और उनका खर्चा तो एक लाख रूपए भी नहीं लगा !और प्रोफेसर भी बहुत अच्छे है !
 
वहीँ आरजू की माता का कहना है की आज नुको बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है जो आज उनकी बेटी इस मुकाम तक पहुंची ! उनकी बेटी ने बहुत अच्छी मेहनत की ! उनका कहना है की उनकी बेटी ने कबी विदेश जाने का नहीं कहना उसका हमेशा यह कहना था की वो इंडिया में ही पड़ेगी ! उनकी बेटी ने मेहनत की और सरकारी कॉलेज में बिलकुल भी खर्चा नहीं और फ्री ऑफ़ कास्ट पढाई की !! उनका कहना है की जो बच्च्चे विदेश जा कर पढाई करते है उनको बिलकुल भी विदेश नहीं जाना चाहिए इंडिया में ही रह कर ही काम करे ! विदेश जा कर भी लेबर ही करनी है बल्कि अपने देश में ही थोड़ी से मेहनत जादा कर तो यही सब कुछ है

संबंधित पोस्ट

स्कन्द भगवान् की माता हे स्कंदमाता। नवरात्र के पांचवे दिन पूजी जाती हे।

Admin

अगर हैं ये लक्षण, तो समझ जाएं पूरी तरह से डैमेज हो गया है लिवर

Karnavati 24 News

मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व मधुमेह दिवस (डायबिटीज डे) मनाया गया

Admin

कमजोरी, आलस सभी तरह की शारीरिक कमजोरी को दूर करते है, ये पांच चीजें जानिए क्या है।

Karnavati 24 News

Self Control : पहलू जो आत्म नियंत्रण में स्वयं को नियंत्रित करने में सहायता करते हैं

Karnavati 24 News

Bungee Jumping का है शौक तो अपने देश में भी उठा सकते हैं लुत्फ, जरूर जाएं इन जगहों पर

Karnavati 24 News
Translate »