Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
ગુનો

कलयुगी पत्नी ने पति को करंट लगाकर तड़पा तड़पा कर मारा

पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां खुर्जा क्षेत्र की कालिंदी कुंज कॉलोनी में एक कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने शिक्षामित्र पति की हत्या कर डाली थी । मृतक के भाई ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करी थी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू करी और फिर पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है। आरोपियों ने बड़े ही दिल दहला देने वाले अंदाज में शिक्षामित्र को मौत के घाट उतारा।  पहले उन्होंने मृतक को बेहोश किया उसके बाद करेंट के झटके देकर उसे मौत की नींद सुला दिया। हत्या करने के इस तरीके को सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।

मूल रूप से अरनिया थाना क्षेत्र के रुकनपुर गांव निवासी हरेंद्र शर्मा खुर्जा की कालिंदी कुंज कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। 21 सितंबर को हरेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना पर रुकनपुर गांव में रहने वाले परिजन मौके पर पहुंचे और शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए। अंतिम संस्कार के लिए ले जाते वक़्त परिजनों ने  शव के पैरों में बिजली का तार बंधा देखा साथ ही पैरों में छोटो के निशान भी थे। इस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और पुलिस को सुचना दी गयी। मृतक हरेंद्र के भाई प्रिंस ने पुलिस को दी शिकायत में अपनी भाभी नेहा और उसके दोस्त रवि के बीच नाजायज सम्बन्ध होने और दोनों के ऊपर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया।

खुर्जा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गयी जिसमे उन्होंने बताया की मृतक हरेंद्र और रवि के बेटे एक साथ हॉस्टल में रहते है। इसी के चलते रवि और रवि और नेहा के बीच नजदीकियां बढ़ी और उनमे दोस्ती हो गयी। धीरे धीरे दोनों में नाजायज सम्बन्ध भी बन गए। जब इसकी जानकारी हरेंद्र और प्रिन्स को हुई तो हरेंद्र ने नेहा को समझाया लेकिन वो दोनों शादी करना चाहते थे इसी के चलते दोनों ने मिलकर हरेंद्र की हत्या की योजना बना डाली।

पुलिस की पूछताछ में नेहा ने बताया की 20 सितम्बर को हरेंद्र प्रयागराज से लौटे फिर अपने गाँव चले गए। दोपहर बाद जब हरेंद्र घर लौटे तो उसने उन्हें खाना दिया जिसमे नशीली गोलिया मिली थी। खाना कहते ही हरेंद्र नशे में होकर बेहोश हो गए। इसके बाद रात को करंट के झटके देकर हत्या की गई, जिससे शरीर पर चोट के निशान नहीं आएं और किसी को शक न हो।

संबंधित पोस्ट

દેવાયત ખવડ મામલે મયુરસિંહના પરીવારજનોએ ધરપકડ ના થાય તો આંદોલન કરવાની આપી ચીમકી

Admin

જામનગરમાં પટેલ કોલોનો વિસ્તારમાં મિત્રના ઘરે મીત્રએ આપઘાત કર્યો

Karnavati 24 News

પ્રાંતિજ ના નનાનપુર ખાતે જમીન ખેડવા ને લઈ ને ફાયરીંગ કરી મહિલાને બચકુ ભર્યુ

પંડિત દિન દયાલ ઉપાધ્યાય પુણ્યતિથિ નિમિત્તે મેદરડા તાલુકા ભાજપ દ્વારા કાર્યક્રમનું આયોજન કરાયું

Karnavati 24 News

વઢવાણ ખોડુ ગામેની સીમવાડીમાં 360 કિલો દાડમની ચોરીનો બનાવ બન્યો હતો.

Admin

ગાંધીનગર સેક્ટર-21 પોલીસ દ્વારા નકલી ડિગ્રી વેંચતાની કરી ધરપકડ, 50 હજારમાં વેંચતા હતા નકલી ડિગ્રી

Karnavati 24 News