Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

फरीदाबाद: पुत्री दिवस के उपलक्ष में प्रतिभावान बेटियों को किया सम्मानित

फरीदाबाद, 26 सितंबर। पुत्री दिवस के उपलक्ष में रविवार को बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद एवं रेडियो महारानी ने संयुक्त रूप से प्रतिभावान बेटियों को सम्मानित किया। इस मौके पर बड़खल विधायक सीमा त्रिखा व हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सी. दास ग्रुप के निदेशक विपिन भाटिया व उनकी धर्मपत्नी रीता भाटिया ने की।
कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्जवलित व भगवान गणेश की वंदना के साथ की गई। पीवी डांस अकादमी के छात्रों ने नृत्य प्रस्तुति के साथ भगवान गणेश का आह्वान किया। बन्नूवाल बिरादरी के सरपरस्त बहादुर सिंह सब्बरवाल, विपिन भाटिया व रीता भाटिया ने पौधा भेंट कर विधायक सीमा त्रिखा का स्वागत किया, जबकि भाटिया सेवक समाज के प्रधान व बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद के सरपरस्त मोहन सिंह भाटिया, बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया व वेद भाटिया ने रेनू भाटिया का स्वागत किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि हमें पानी बेटियों को सशक्त बनाना होगा, जिस तरह हम अपने बेटों को कुछ भी करने की आजादी देते हैं तो बेटियों पर भी वही भरोसा जताना होगा। हमारी बेटियां हर क्षेत्र में बाज़ी मार रही हैं जरुरत है तो बस उनका हौंसला बढ़ाने की। उन्होंने बेटियों से भी कहा कि वे भी अपने माता पिता की उम्मीदों पर खरा उतर कर उन्हें अपनी बेटियों पर गर्व करने का मौका दें।
महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि वे जब भी किसी शहर के स्कूल, कॉलेज या कही भी किसी लड़की से मुलाकात करती हैं तो उन्हें समझती हैं वे सबसे पहले तो अपने दिल से इस बात का डर निकल दें कि कोई क्या कहेगा। जिस काम में उन्हें ख़ुशी मिले और उनके माता पिता की इज्जत पर कोई आंच न आए उस काम को करने में बिलकुल भी न घबराएँ। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा यदि वे लोगों की बातें सुनकर अपने घर बैठ जाती तो आज इस मुकाम पर नहीं पहुँचती।
समारोह के दौरान मानस्वी भाटिया व भव्य सूरी ने डांस फ्यूज़न व जपनित कौर और अर्शजीत कौर ने भांगड़ा की जोरदार प्रस्तुति दी। इस दौरान दोनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में भाटिया सेवक समाज के प्रधान व बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद के सरपरस्त मोहन सिंह भाटिया सभी का आभार व्यक्त किया।
—————-
इन्हें किया गया सम्मानित
डॉ रिद्धिमा भाटिया, डॉ सिमरन भाटिया, डॉ प्रीति अरोड़ा, डॉ उपासना, डॉ ऋचा भाटिया, डॉ सुनंदा खत्री, डॉ मंजू वर्मा, डॉ ऐश्वर्या भाटिया, डॉ अंजना भाटिया, डॉ उर्वशी भाटिया, डॉ परिणीता भाटिया, डॉ गुरलीन कौर, डॉ शगुन भाटिया, डॉ परमीत कौर, डॉ रेखा भाटिया, डॉ नवनीत कौर, डॉ हर्ष अरोड़ा, डॉ रुचि ढल, डॉ शिखा हांडा, डॉ हर्षिता खत्री, डॉ जुगनू खट्टर भाटिया, डॉ चारू भाटिया, डॉ सिल्वी चुघ व डॉ गरिमा अरोड़ा को सम्मानित किया गया। इसी तरह सीए महिमा भाटिया, सीए मोनिका भाटिया, सीए प्रतिभा भाटिया, सीए शिवानी भाटिया, सीए वैशाली भाटिया, सीए प्रज्ञा भाटिया, सीए भूमिका नासवा, सीए मानवी अरोड़ा व सीए जागृति भाटिया को, एडवोकेट मृदु चावला, एडवोकेट हर्षिन्दर कौर, एडवोकेट सोनिया भाटिया महेश्वरी व एडवोकेट नीतू अरोड़ा को सम्मानित किया गया। खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर नियति भाटिया, गार्गी भाटिया, विभूति भाटिया, अनुभूति भाटिया, कंचन लखानी, हर्मनी भाटिया, तनिष्का भाटिया, मानवी भाटिया, तुष्टि अरोड़ा, मनिका कालरा व इशिका शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

संबंधित पोस्ट

તિરંગા યાત્રા : સ્વનિર્ભર શાળા સંચાલક મંડળ દ્વારા શુક્રવારે ભવ્ય તિરંગા યાત્રા યોજાશે

Karnavati 24 News

NCP અમદાવાદ ખાતે સેવાદળ માં નવા પદાધિકારી ની નિયુક્તિ

Karnavati 24 News

नकदी के साथ पकड़े गए झारखंड कांग्रेस के 3 विधायक गिरफ्तार, पार्टी ने किया निलंबित

Karnavati 24 News

PM મોદીનું બર્લિનમાં ભારતીયોને સંબોધન: કોંગ્રેસને લક્ષ્યમાં રાખીને

Karnavati 24 News

WEATHER UPDATE: गुजरात में फिर से भारी बारिश का कहर

Karnavati 24 News

लाजपत नगर में चोरों ने एक बड़ी चोरी को दिया अंजाम, 12 ताले तोड़े, 11 मुकुट किये छोरी

Karnavati 24 News
Translate »