Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

SBI : गया में दिनदहाड़े 16 लाख रुपये की बैंक डकैती

गया के गुरारू थाना क्षेत्र में बैंक डकैती की घटना हुई है. गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे छह हथियारबंद अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से 16 लाख रुपये लूट लिए. अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों और बैंक कर्मियों के मोबाइल जब्त कर लिए. इतना ही नहीं लुटेरों ने बैंक कर्मियों को भी लूट लिया। हैरानी की बात यह है कि बाजार में बैंक डकैती की घटना को अंजाम देकर अपराधी आसानी से अपनी बाइक चला सकते थे. लेकिन बैंक के बाहर आने-जाने वाले लोगों या पास की दुकान के लोगों को ऐसा नहीं हुआ.

हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वह बैंकों और सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल करने में लगी हुई है. वहीं बैंक कर्मियों और अधिकारियों से पूछताछ में लगा हुआ है. गुरुरू थाना प्रमुख ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी जिला मुख्यालय से गुरुरू के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल कोई भी अधिकारी घटना के बारे में कुछ भी कहने से इनकार नहीं कर रहा है.

सुबह 10:30 बजे 6 अपराधी आए

गुरुरू बाजार स्थित एसबीआई के कैशियर जयंत कुमार ने बताया कि गुरुवार को बैंक में अक्सर भीड़ रहती है. हम तिजोरी से करीब 16 लाख रुपये निकाल कर काउंटर पर रख कर काम कर रहे थे। करीब साढ़े दस बजे छह हथियारबंद बदमाश सीधे हमारे पास आए और तिजोरी की चाबी मांगने लगे। इस पर हमने कहा कि चाबी हमारे पास नहीं है। इस पर वे कहने लगे कि चाबी नहीं देंगे तो गोली मार देंगे। फिर हमने चाबी नहीं दी तो मारपीट करने लगे।

कैश काउंटर पर रखे पैसे ही ले गए

अपराधियों के कुछ साथी बैंक के दूसरे कैशियर के पास गए और उससे चाबी मांगी लेकिन उसने चाबी भी नहीं दी। जयंत ने बताया कि इसी बीच हमने तिजोरी की चाबी फेंक कर छिपा दी थी. इस वजह से डकैत तिजोरी की चाबी नहीं ले सका. जब तिजोरी की चाबी नहीं मिली तो कैश काउंटर पर रखे रुपए लेकर फरार हो गए। इस घटना को अंजाम देते हुए अपराधियों ने बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों के मोबाइल भी छीन लिए. वे किसी को बैंक के अंदर या बाहर नहीं जाने दे रहे थे। सात मिनट में ही डकैतों ने पूरी वारदात को अंजाम दे दिया।

संबंधित पोस्ट

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने केरल Chief Engineer, Senior Consultant के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, इन स्टेप से करे

Karnavati 24 News

तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर ब्रिटेन ने सर्वकालिक गर्मी रिकॉर्ड तोड़ दिया

Karnavati 24 News

માઉન્ટ આબુમાં 0 ડિગ્રી તાપમાન, બરફના થર જામતા પ્રવાસીઓ આનંદિત

Karnavati 24 News

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2000 कारतूस बरामद; 6 आरोपी गिरफ्तार

Karnavati 24 News

શાહેઆલમ સરકાર ની દરગાહ નો ઉર્સ મોકૂફ

Karnavati 24 News

कृषि विश्वविद्यालय के 50 स्नातकों के लिए शपथ ग्रहण समारोह, मंत्री ने दी यह जानकारी

Karnavati 24 News