Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

क्लर्क के घर से मिली लाखों की नगदी, छापेमारी में मिली करोड़ों की संपत्ति

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां पर एक क्लर्क (Clerk) के यहां पर करोड़ों की दौलत को जब्त किया गया है. इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्लू) की ओर से की गई छापेमारी में क्लर्क के यहां से इतनी दौलत सामने आई है ​कि जांच के दौरान अफसर भी दंग रह गए. क्लर्क हीरो केसवानी के यहां से करीब 85 लाख रुपये नगदी बरामद हुई है. इसके अलावा जमीन और मकान के दस्तावेज मिले हैं जो करोड़ों रुपये के हैं. हीरो केसवानी के घर से जमीनों के सौदों के अनुबंध से जुड़े कई दस्तावेज सामने आए हैं.

इसके अलावा आरोपी के यहां से 4 करोड़ रुपये संपत्ति होने से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं. टीम ने घर के तीनों फ्लोर पर छोपमारी की. इस दौरान घर में इंटीरियर डेकोरेशन को देखकर हर कोई हैरान था. घर किमती समानों से अटा पड़ा था. घर के हर कमरे में आलीशान वुडवर्क कराया गया है. वहीं छत पर भव्य पेंट हाउस बनाया गया. इस घर की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये  तक आंकी गई है. हीरो केसरवानी ने पॉश इलाकों में घर खरीद रखे हैं. उसने लगभग सभी संपत्ति अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी हैं.

घर में लाखों रुपये के खरीदे जेवर की रसीदें हैं. वहीं बैंक में भी केसरवानी और पत्नी के खातों में लाखों रुपये जमा हैं. उसके पास एक कार और स्कूटी है. चार हजार से नौकरी की शुरूआत करने वाले केसरवानी को आज 50 हजार रुपये प्रति माह सैलरी पर हैं. ऐसे में इतनी अकूत सं​पत्ति उनके पास कैसे आई,  इसे लेकर जांच जारी है.

संबंधित पोस्ट

AAP ધારાસભ્ય નો શ્રી Umesh Makwana એ મુખ્યમંત્રીને પત્ર

Karnavati 24 News

उत्तराखंड में किसानों के लिए मसीहा बने दो भाई, दान की 12 एकड़ कृषि भूमि।

Admin

पूरे होंगे फाइनेंशियल गोल:बच्चे की पढ़ाई से लेकर शादी के लिए तैयार होगा फंड; जानें PPF, NSC, सुकन्या में कौन सी स्कीम बेहतर

Karnavati 24 News

यूबीआई” यूनाइटेड बाय इंक द्वारा “सृजन संगम” कार्यक्रम का आयोजन

Karnavati 24 News

क्या बीयर पीने के फायदे हो सकते है, जानिए कितनी सच्चाई है इस बात पे

Karnavati 24 News

लंदन से चुराई हुई कार हुई पाकिस्तान के कराची में बरामद।

Karnavati 24 News
Translate »