Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
विदेश

Russia Ukraine News : फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पुतिन से की बात, सीजफायर की अपील की

मैक्रों ने यूक्रेन में आम नागरिकों पर हमले और मानवाधिकारों का सम्मान करने में रूस की नाकामी को लेकर एक बार फिर चिंता जतायी।

मैक्रों ने 70 मिनट तक पुतिन से फोन पर बात कीमारियूपोल की घेराबंदी हटाने, मानवीय मदद पहुंचाने का अनुरोध कियातत्काल संघर्ष विराम का आदेश देने की अपील की
पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों ने शुक्रवार को अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मारियूपोल की घेराबंदी हटाकर मानवीय मदद पहुंचाने की अनुमति देने और तत्काल संघर्ष विराम का आदेश देने की अपील की। मैक्रों ने पुतिन से फोन पर 70 मिनट तक बात की।

इससे पहले, दिन में पुतिन ने जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज से फोन पर बात की थी। शॉल्ज ने भी पुतिन से तत्काल संघर्ष विराम का अनुरोध किया। फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय एलिसी पैलेस ने कहा कि मैक्रों ने यूक्रेन में आम नागरिकों पर हमले और मानवाधिकारों का सम्मान करने में रूस की नाकामी को लेकर एक बार फिर चिंता जतायी। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि जवाब में पुतिन ने यूक्रेन को युद्ध के लिए जिम्मेदार बताया।

यूक्रेन के प्रतिनिधियों से बातचीत में प्रगति हुई : रूस

यूक्रेन के अधिकारियों से वार्ता कर रहे रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ने कहा है कि यूक्रेन के तटस्थ दर्जे को लेकर दोनों पक्ष समझौते के करीब पहुंच गए हैं। यूक्रेन के साथ कई दौर की वार्ता करने वाले रूसी प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष व्लादिमीर मेदिंस्की ने कहा कि दोनों पक्ष यूक्रेन के नाटो में शामिल होने की कोशिश को छोड़ने और तटस्थ रुख अख्तियार करने को लेकर उत्पन्न मदभेदों को पाटने के करीब पहुंच रहे हैं। मेदिंस्की की टिप्पणी को रूसी समाचार एजेंसियों ने इस प्रकार उद्धृत किया, ‘‘तटस्थ दर्जा और यूक्रेन की नाटो की सदस्यता से दूरी वार्ता का मुख्य बिंदु है और इस मामले में दोनों पक्षों का रुख एक-दूसरे के करीब पहुंच रहा है।’’

उन्होंने कहा कि अब यूक्रेन के विसैन्यीकरण के लिए दोनों पक्षों ने ‘‘करीब आधा रास्ता’’ तय कर लिया है। मेदिंस्की ने रेखांकित किया कि कीव जोर दे रहा है कि यूक्रेन के रूस-समर्थित पूर्वी अलगाववादी क्षेत्र को उसके अधीन लाया जाए, जबकि रूस का मानना है कि इलाके के लोगों को स्वयं अपनी किस्मत का फैसला करने की अनुमति दी जाए ।

 

संबंधित पोस्ट

पाकिस्तान की राजनीति: विशेषज्ञ बोले- इमरान ने की राजनीतिक आत्महत्या; जानिए आगे क्या होगा और क्यों है विपक्ष की राह भी मुश्किल

Karnavati 24 News

बाइडन ने पुतिन को दी चेतावनी, यूक्रेन की सीमा पार की तो रूस को ‘चुकानी होगी भारी कीमत

Karnavati 24 News

इटली की ओर जा रही एक बड़ी नौका में लगी आग, 280 से अधिक लोगों को निकाला गया सुरक्षित

Karnavati 24 News

अंटार्कटिका में 85,000 भूकंप: अंटार्कटिका में आया यह अब तक का सबसे खतरनाक भूकंप, पानी के भीतर ज्वालामुखी है वजह

Karnavati 24 News

पाकिस्तान में सियासी घमासान LIVE: शेख राशिद बोले- हमारे पास अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ कई कार्ड, बिलावल का पलटवार- चूहे की तरह दौड़ रहे हैं इमरान

Karnavati 24 News

जीईटीसीओ की भर्ती घोटाला: आप पार्टी के नेता युवराज का आरोप-ऊर्जा विभाग की भर्ती में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ, सरकार जांच कराएगी

Admin