हरियाणा के सिरसा शहर में गैस पाइप लाइन बिछा रही गुजरात की गैस कंपनी के खिलाफ पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि कंपनी ने काम करते समय सीवर मेनहोल में से हाई प्रेशर गैस पाइपलाइन गुजार दी है। इससे पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट का काम
.
डिपार्टमेंट के जेई गुरप्रीत सिंह की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन जगह हुई दिक्कत
पुलिस को दी शिकायत में जेई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गुजरात गैस कंपनी द्वारा सिरसा में बेगू रोड पर गैस की पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है। इस दौरान उनके द्वारा सोनी धर्मशाला के सामने, गर्ग धर्मकांटा के पास तथा गणपति टेंट हाउस के पास विभाग के सीवर मेनहोल में से हाई प्रेशर गैस पाइप लाइन गुजार दी गई है।
इससे मेनहोल की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं तथा मेनहोल लीक कर रहा है। मेनहोल की दीवारें टूटने के कारण कोई अप्रिय घटना घट सकती है व कोई जानमाल का नुकसान हो सकता है। उक्त एरिया की सीवर व्यवस्था प्रभावित हुई है। साथ लगते एरिया में सीवर लाइन बंद होने की समस्या उत्पन्न हो गई है। आमजन को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
पीडीपीपी एक्ट के तहत किया अपराध
अधिकारियों के अनुसार, इस संबंध में गुजरात गैस कंपनी को अवगत भी करवाया गया था ताकि समय रहते व्यवस्था को सही रखा जा सके। मगर कंपनी ने सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया है। कंपनी ने पीडीपीपी एक्ट के तहत अपराध किया है। शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।