Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
बिज़नेस

Tata की इन 7 गाड़ियों की होली से पहले हो रही है भारी डिमांड, जाने कीमत

नयी दिल्ली.Tata Best Selling Cars: यदि इस होली आप टाटा की नयी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको यह पता लगा लेना चाहिए कि पिछले 30 दिनों में टाटा की वो कौन सी गाड़ियां हैं जिन्हें राष्ट्र में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. दरअसल, टाटा मोटर्स की पिछले महीने की सभी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट आ गई है. ऐसे में आज हम आपको हिंदुस्तानीय मार्केट में बिकने वाली टाटा की सभी गाड़ियों की बिक्री और उनकी मूल्यों के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके बाद आप स्वयं तय कर सकेंगे कि टाटा कि जो कार आपको पसंद है उसे राष्ट्र में कितना पसंद किया जा रहा है. तो डालते हैं एक नजर

 

टाटा मोटर्स हिंदुस्तानीय मार्केट में अपनी , , टियागो, टिगोर, अल्ट्रॉज, सफारी और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियों की बिक्री करती है. पिछले महीने हिंदुस्तान में टाटा की कुल 39,980 गाड़ियों की बिक्री हुई. टाटा की कारों के नाम कितने ग्राअधिकारों ने खरीदी आरंभमूल्य टॉप एंड वैरिएंट की मूल्य Tata Nexon 12,259 7.40 लाख रुपये 13.35 लाख रुपये Tata Punch 9,592 5.65 लाख रुपये 9.29 लाख रुपये Tata Altroz 5,011 5,99,900 रुपये 9,99,999 रुपये Tata Tiago 4,489 5.20 लाख रुपये 7.30 लाख रुपये Tata Tigor 4,091 5.80 लाख रुपये 8.12 लाख रुपये Tata Harrier 2,619 14.49 लाख रुपये 21.34. लाख रुपये Tata Safari 1,919 14.99 लाख रुपये 23.2 लाख रुपये पिछले महीने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसे 12000 से भी ज्यादा ग्राअधिकारों ने खरीदा. वहीं, का बहुत बढ़िया परफॉर्मेंस जारी है. बिक्री के मामले में यह नेक्सन से पीछे और से आगे रही. बता दें कि इस वर्ष जनवरी महीने में टाटा अल्ट्रॉज बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर थी. लेकिन, पिछले महीने इसने टाटा टियागो को पीछे छोड़ते हुए टॉप-3 में अपनी स्थान बनाई. बता दें कि Tata Tiago कंपनी की सबसे सस्ती कार है.

संबंधित पोस्ट

2022 की महान क्रिप्टो दुर्घटना का कारण क्या है? और आगे क्या होगा |

Karnavati 24 News

Small Business : नौकरी के अलावा भी कमाना चाहते है तो शुरू करें ये बिजनेस, होगी 1 लाख रुपए की कमाई, सरकार करेगी 4 लाख की मदद

Admin

સરકારી ગોલ્ડ બોન્ડે આપ્યું 105% મજબૂત રિટર્ન, આટલા વર્ષમાં નાણાં ડબલ થયા

Admin

सबसे पुरानी कोयला खदानों की ग्राउंड रिपोर्ट चिरमिरी: कोयले में बारूद डालने से लेकर विस्फोट तक हर चीज के लिए महिलाएं जिम्मेदार हैं; यहां तक ​​कि यहां सबसे ज्यादा उत्पादन

मालिनी अग्रवाल ने कैसे बनाया भारत का सबसे बड़ा बॉलीवुड न्यूज़ बिज़नेस ‘मिसमालिनी’

Karnavati 24 News

‘कठिन वैश्विक परिस्थितियों में भारत ने खाद्य मुद्रास्फीति को बहुत अच्छे से प्रबंधित किया’