Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

तमिलनाडु: कोरोना के डर से परिवार के पांच सदस्यों ने खाया जहर, मां समेत तीन साल के बच्चे की मौत

कोरोना के डर से तम‍िलनाडु में एक पर‍िवार ने जहर खा ल‍िया. इस वजह से एक म‍ह‍िला और उसके तीन वर्षीय बेटे की मौत हो गई. पुलि‍स ने ऐसी स्‍थि‍त‍ि होने पर लोगों से स्‍वाास्‍थ्‍य अध‍िकार‍ियों से सलाह लेने का आग्रह क‍िया है.
त‍म‍िलनाडु (Tamilnadu) से एक द‍िल दहलाने वाली जानकारी सामने आई है. देशभर में एक बार फि‍र बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच तम‍िलनाडु के मदुैरे में कोरोना के डर से (Corona Fearing) एक प‍र‍िवार ने जहर खा ल‍िया. पुल‍िस के मुताब‍िक राज्‍य के मदुरै स्‍थित एक गांव में कोरोना संक्रमण के डर से एक पर‍िवार के पांच लोगों ने जहर खा ल‍िया. ज‍िसमें तीन सदस्‍यों को बचा लि‍या गया है, लेक‍िन कथित तौर पर जहर खाने की वजह से एक 23 वर्षीय महिला और उसके तीन साल के बेटे की मौत हो गई है. कोरोना के डर से पर‍िवार के जहर खाने का मामला सामने आने के बाद राज्‍य पुलि‍स अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलि‍स ने लोगों से आग्रह क‍िया है क‍ि ऐसी स्‍थित‍ि में वह स्‍वास्‍थ्‍य अध‍िकार‍ियोंं से सलाह लें.

मृतक महि‍ला 8 जनवरी को हुई थी कोरोना संक्रमि‍त
अंग्रेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंड‍िया में प्रकाशि‍त एक र‍िपोर्ट के अनुसार कोरोना के डर से जहर खाने का यह मामला मदुैरे के एक गांव से सामने आया है. यहां के एक गांव में बुजुर्ग लक्ष्‍मी अपने पर‍िवार के साथ रहती थी. ज‍िसके पर‍िवार में दो बेटे, एक बेटी (जोथि‍का ) और एक पोता था. टाइम्‍स ऑफ इंडि‍या ने पुल‍िस के हवाले से लि‍खा है क‍ि बुजुर्ग लक्ष्‍मी की बेटी जोथि‍का पति‍ से अलगाव करने के बाद अपने बेटे के साथ मायके में रह रही थी. वहीं लक्ष्‍मी के पत‍ि का बीते साल द‍िसंबर में ही प्राकृति‍क कारण से न‍िधन हो गया था. इसके बाद से पूरा पर‍िवार शोक में था. वहीं बीते 8 जनवरी को ही जोथि‍का के कोरोना संक्रमि‍त होने की पुष्‍टि‍ हुई थी.

टाइम्‍स ऑफ इंडि‍या की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक इसके बाद जब जोथ‍िका ने यह जानकारी अपने पर‍िवार में दी तो कोरोना के डर से लक्ष्‍मी के पूरे पर‍िवार ने जहर खा ल‍िया. ज‍िसमें जोथि‍का, लक्ष्‍मी, लक्ष्‍मी के दो बेटे और जोथ‍िका का तीन वर्षीय बेटा शाम‍िल था. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक जहर खाने के अगले द‍िन पड़ोस‍ियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्‍हें पुलि‍स को सूचि‍त क‍िया, लेक‍िन पुलि‍स के पहुंचने से पहले ही जोथि‍का और उसके तीन साल के बेटा का न‍िधन हो गया था. हालांक‍ि पुल‍ि‍स ने इसके बाद जोथ‍िका के दोनों भाईयों और उसकी मां को अस्‍पताल पहुंचाया. जहां उनका स्‍वास्‍थ्‍य स्‍थि‍र बताया जा रहा है. पुल‍िस के मुताब‍िक मामले की जांच जा रही है. लेक‍िन अभी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबि‍क जोथि‍का के पर‍िवार ने कोरोना संक्रमण व उसके पर‍िणामों की आशंका के चलते जहर खाया था. वहीं कोरोना के डर से परि‍वार के जहर खाने का मामला सामने आने के बाद पुल‍िस अलर्ट मोड में आई गई है.

संबंधित पोस्ट

कोरोना से ठीक हुए लोगों में फेफड़े खराब होने का खतरा: प्रयागराज मेडिकल कॉलेज आने वाले 50 फीसदी मरीजों को सांस फूलने और सूखी खांसी की शिकायत

Karnavati 24 News

मुंद्रा में नींद में ही जले पिता-पुत्री की मौत: एसी में ब्लास्ट होने के बाद पूरे घर में लग गई थी भीषण आग, मां की हालत भी गंभीर – Gujarat News

Gujarat Desk

हरणी बोटकांड पीड़ितों के लिए 1 साल 20-दिन बाद घोषणा: मृतक 12 बच्चों के परिवारों को 31-31 लाख, 2 शिक्षिका को 11 व 16 लाख मुआवजा – Gujarat News

Gujarat Desk

वडोदरा भाजपा के पूर्व डिप्टी मेयर को 6 माह कैद: अतिक्रमण हटा रहे वार्ड अफसर को मारा था थप्पड़, 10 साल बाद आया फैसला – Gujarat News

Gujarat Desk

13 वर्षीय बच्चे ने मां की डांट पर लगाई फांसी: अगले ही दिन एग्जाम था, कमरे की खिड़की से लटककर कर लिया सुसाइड – Gujarat News

Gujarat Desk

मां और उसका प्रेमी एक महीने का बच्चा लेकर भागे: सिविल अस्पताल के सीसीटीवी में नजर आए दोनों, पुलिस ने मां को पकड़ा; युवक बच्चे के साथ फरार – Gujarat News

Gujarat Desk
Translate »