Cricket Trolling: IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की एक पोस्ट पर एमएस धोनी (MS Dhoni) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के फैंस सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ पड़े हैं. एक तरफ KKR और गौतम गंभीर के फैंस धोनी को ट्रोल कर रहे हैं तो दूसरी और धोनी के फैंस KKR और गंभीर को टारगेट किए हुए हैं. यह सब KKR की एक पोस्ट के बाद से शुरू हुआ.
दरअसल, एशेज के चौथे टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के आखिर दो विकेट झटकने के लिए आक्रामक फिल्ड सेट की थी. ऑस्ट्रेलिया के 9 फिल्डर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घेरकर खड़े थे. KKR ने सिडनी टेस्ट की इस तस्वीर के साथ 2016 के एक पुराने IPL मैच की तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर में KKR के फिल्डर्स एमएस धोनी को घेरकर खड़े थे. गौतम गंभीर ने धोनी के खिलाफ यह आक्रामक फिल्ड लगाई थी. KKR ने इन दोनों फोटो को साथ डालकर लिखा था, टेस्ट क्रिकेट का यह क्लासिक मूव आपको एक टी20 मास्टरस्ट्रोक की याद दिलाएगा. बस इसी पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर जंग चालू हो गई.