वडोदरा मनपा के भाजपा के पूर्व डिप्टी मेयर योगेश पटेल।
वडोदरा मनपा के भाजपा के पूर्व डिप्टी मेयर योगेश पटेल (मुक्ति) को अदालत ने 10 साल पुराने मामले में 6 महीने की जेल और ~1000 जुर्माने की सजा सुनाई है। उन्होंने उस समय अतिक्रमण हटा रहे वार्ड अधिकारी के काम में रुकावट डालते उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। डिप्
.
10 साल पुराना है मामला विदित हो कि वर्ष 2014 में प्रशासनिक वार्ड-8 में जगमाल नंदाणिया वार्ड अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। मनपा आयुक्त के आदेश पर वह अतिक्रमण शाखा तथा पुलिस बल के साथ मिलकर कारेलीबाग अमितनगर तथा वूडा सर्किल के पास सड़क से लॉरी-रेहड़ी वालों का अतिक्रमण हटा रहे थे।
तत्कालीन वार्ड अधिकारी जगमाल नंदाणिया।
वार्ड अधिकारी की तबियत बिगड़ गई थी इस दौरान सत्ता के नशे में चूर भाजपा के स्थानीय काउंसलर योगेश पटेल (मुक्ति) ने काम में रुकावट डाली और वार्ड अधिकारी को थप्पड़ मार दिया, जिससे ब्लडप्रेशर बढ़ने पर अधिकार जगमाल नंदाणिया को अस्पताल में भर्ती करने की भी नौबत आई थी और मामला पुलिस थाने तक पहुंचा था। इस केस का फैसला 10 साल बाद आया है।