अगले दिन एग्जाम था। इसलिए मां ने पढ़ाई करने डांट लगा दी थी।
वडोदरा शहर में वेमाली इलाके के श्रवण एन्क्लेव में रहने वाले एक 13 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। कक्षा 7 में पढ़ने वाले इस छात्र सिर्फ इतनी सी बात पर यह कदम उठा लिया कि एग्जाम के चलते मां ने पढ़ाई के लिए डांट लगा दी थी। बच्चे के इस कदम स
.
बेल्ट बांधकर फांसी लगा ली मंजूसर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार अरुणभाई वसंतराव गुंडेकर पत्नी और दो बच्चों के साथ श्रवण एन्क्लेव में रहते हैं। वे मंजूसर जीआईडीसी में स्थित एक निजी कंपनी में उच्च पद पर हैं। दो बच्चों में सबसे बड़े 13 वर्षीय बेटे निमिष ने मंगलवार दोपहर अपने रूम की खिड़की पर बेल्ट बांधकर फांसी लगा ली।
इंग्लिश का पेपर था, मां ने पढ़ने के लिए डांटा छात्र के पिता अरुणभाई गुंडेकर ने बताया कि उनका बेटा निमिष के एग्जाम चल रहे हैं। अगले दिन इंग्लिश का पेपर था। इसलिए पत्नी ने उसे पढ़ाई करने के लिए डांट लगा दी। बच्चे को मां की डांट इतनी बुरी लगी कि उसने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।