Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

वेस्ट इंडीज का सफाया करते ही राहुल द्रविड़ का ऐलान- T20 World Cup की टीम इंडिया हो चुकी है तैयार

यूएई में पिछले साल खेले गये विश्व कप में भारत के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद कोच पद संभालने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की पहली बड़ी परीक्षा ऑस्ट्रेलिया में होगी.
वेस्ट इंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से हराने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कहना है कि वह और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिये टीम संयोजन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट हैं. यूएई में पिछले साल खेले गये विश्व कप में भारत के ग्रुप चरण से बाहर होने के रवि शास्त्री की जगह कोच पद संभालने वाले पूर्व कप्तान द्रविड़ की पहली बड़ी परीक्षा ऑस्ट्रेलिया में होगी. द्रविड़ ने कहा कि वह और रोहित जानते हैं कि विश्व कप में टीम संयोजन क्या होना चाहिए. भारत ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज पर 17 रन की जीत दर्ज की.

द्रविड़ ने के बाद मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे, रोहित, चयनकर्ताओं और प्रबंधन के बीच इसको (टीम संयोजन) लेकर स्पष्ट तस्वीर है. मुझे नहीं लगता कि इसका कोई तय फार्मूला है लेकिन हम (टी20 विश्व कप के लिये) संयोजन और संतुलन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट हैं. हम इसी के इर्द गिर्द टीम को तैयार कर रहे हैं और खिलाड़ियों के कार्यभार को संतुलित कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए हमें कैसा कौशल चाहिए उसको लेकर हमारी राय स्पष्ट है जिसके आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं. हमने कोई निश्चित मानदंड तय नहीं किए हैं लेकिन हम सभी को उचित मौका देना चाहते हैं.’

खिलाड़ियों के बैक अप रखने की है तैयारी
भारत के कुछ खिलाड़ी चोटिल होने तो कुछ आराम दिये जाने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाये. द्रविड़ ने कहा कि पूरी प्रक्रिया सभी खिलाड़ियों (बैक अप) को तैयार रखने से जुड़ी है. उन्होंने कहा,

हम जिस दौर में जी रहे हैं उसमें यह आसान नहीं है. मुझे नहीं लगता कि इसकी कोई समय सीमा है जब आप यह कह सको कि यह टीम तय है. हम खुद को केवल 15 खिलाड़ियों तक सीमित नहीं करना चाहते हैं. हम खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं जब तक हम विश्व कप खेलने के लिये जाएं हमारे कुछ खिलाड़ियों को कम से कम 10-15-20 मैचों का अनुभव हो. इससे रोहित को उनके साथ खेलने, उन्हें अपनी मनमाफिक स्थिति में गेंदबाजी सौंपने का मौका मिलेगा लेकिन संतुलन बनाये रखने के लिए हमें किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में कुछ ‘बैक अप’ भी चाहिए.

किशन का किया बचाव
द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में सबसे बड़ी कीमत पर बिकने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का पूरा समर्थन किया जो सीरीज में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये थे. उन्होंने कहा, ‘इशान को उनकी क्षमता, प्रदर्शन के आधार पर चुना गया. यहां तक कि ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान का भी हम एक मैच के आधार पर आकलन नहीं कर रहे हैं. वे इसलिए यहां हैं क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और वे इसके हकदार थे.’

वेंकटेश की वाहवाही
द्रविड़ को खुशी है कि चोटिल हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में वेंकटेश अय्यर को जो भूमिका सौंपी गयी, उस पर वह खरा उतरे. वेंकटेश ने तीन मैचों में 184.00 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाये और छठे गेंदबाज के रूप में 13.50 की औसत से दो विकेट भी लिये.उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी में अलग तरह की भूमिका (ओपनर) निभाता है लेकिन हमारी राय स्पष्ट थी कि हम उसे अपनी स्थिति के अनुसार किस तरह की भूमिका देना चाहते हैं. हमारे पास शीर्ष तीन में जगह नहीं है. इसलिए हमने उसके सामने एक चुनौती रखी. हमने उसे एक भूमिका सौंपी और हर बार उसने बेहतर खेल दिखाया, उसमें सुधार दिखायी दिया जिसे देखकर वास्तव में अच्छा लगा.’

संबंधित पोस्ट

विराट कोहली के बयान से बोर्ड हुआ नाराज,बोर्ड के अधिकारी का आया बयान

Karnavati 24 News

आउट होने के बाद भी क्विंटन ने जीता दिल: अंपायर के नॉट आउट दिए जाने के बाद डिकॉक खुद पवेलियन की ओर चल पड़े

Karnavati 24 News

विंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने हासिल किया यह बड़ा टी20 रिकॉर्ड

Karnavati 24 News

DC vs GT: ગુજરાત ટાઇટન્સની સતત બીજી જીત, દિલ્હી કેપિટલ્સને છ વિકેટથી હરાવ્યું

Admin

CSK vs RR: जोस बटलर बने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी 

Admin

धोनी को पवेलियन भेजने वाले जितेश शर्मा की कहानी: रणजी में मौका नहीं मिलने से डिप्रेशन में चले गए, ऑस्ट्रेलियाई कोच ने पहचानी थी उनकी प्रतिभा

Karnavati 24 News
Translate »