Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

नीरज चोपड़ा ने फिर दिखाया दम, जीता सिल्वर मेडल ।

टोक्यो ओलंपिक में दमदार प्रदर्शन करने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार कमाल कर दिखाया है. उन्होंने डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है.इसी के साथ उन्होंने पिछले 15 दिनों में दूसरी बार अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं, ग्रेनेडियन एंडरसन पीटर्स ने 90.31 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड पर कब्जा जमाया. स्टॉकहोम में खेली गई डायमंड लीग में नीरज ने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका. इस तरह उन्होंने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 14 जून को ही बनाया था. तब नीरज ने तुर्कु में पावे नुरमी खेलों में 89.30 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता था. डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन पहला प्रयास – 89.94 दूसरा प्रयास – 84.37 तीसरा प्रयास – 87.46 चौथा प्रयास – 84.77 पांचवां प्रयास – 86.67 छठा प्रयास – 86.84 कुओर्ताने में फिसलकर गिरे, फिर भी खिताब जीता जबकि नीरज चोपड़ा कुओर्ताने खेलों में 86 . 60 मीटर दूर भाला फेंककर टॉप पर रहे थे. फिनलैंड में हुए इन दोनों टूर्नामेंटों में मुकाबला कड़ा था. कुओर्ताने में तो बारिश के कारण फिसलन की वजह से तीसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा गिर भी गए थे, लेकिन तुरंत खड़े होकर चोटिल हुए बिना खिताब जीता. ज्यूरिख में अगस्त 2018 में 85 . 73 मीटर थ्रो करके चौथे स्थान पर रहने के बाद चोपड़ा पहली बार डायमंड लीग में खेले. नीरज चोपड़ा का यह 8वां डायमंड लीग टूर्नामेंट रहा. इससे पहले नीरज ने तीन बार डायमंड लीग 2017 में और चार बार 2018 में खेली थी, लेकिन इसमें पदक नहीं जीत पाए थे. दो बार चौथे स्थान पर रहे थे. अगले महीने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में खेलेंगे नीरज अगले महीने अमेरिका में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप से पहले नीरज चोपड़ा के लिए यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट था, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. वर्ल्ड चैम्पियनशिप 15 जुलाई से खेली जाएगी, इससे पहले नीरज चोपड़ा कोई और टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे. ऐसे में यह डायमंड लीग उनके लिए बेहद खास रही.

संबंधित पोस्ट

IPL 2022: किन टीमों पर है कप्तान का साया, कौन सी टीमें हैं कप्तान से गायब, यहां जानिए

Karnavati 24 News

IPL 2023 ની ઘણી મેચોમાંથી બહાર રહેશે રોહિત શર્મા , આ ખેલાડી કરશે મુંબઈની કેપ્ટન્સી

IPL 2023 Playoffs: માત્ર 14 મેચ બાકી, કોઈ ટીમ નથી થઈ પ્લેઓફ માટે ક્વોલિફાઈ, જાણો કોને મળશે તક

Karnavati 24 News

વેંકટેશની સદી પર ભારે પડી ઇશાન કિશનની અડધી સદી, મુંબઇએ કોલકત્તાને પાંચ વિકેટે હરાવ્યું

Admin

IPL 2022: नए हेयर कलर के साथ नीतीश राणा पर चढ़ा कोलकाता नाइट राइडर्स का रंग

Karnavati 24 News

IPL 2023 / गुजरात टाइटंस का अगला कप्तान कौन? शुभमन गिल को मिलेगा मौका, टीम के अधिकारी ने किया बड़ा दावा

Karnavati 24 News