Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देशबिज़नेसमनोरंजनविदेश

सूरत के जैन मुनि शांतिसागर दुष्कर्म मामले में दोषी करार: कॉलेज गर्ल को धार्मिक समारोह के लिए सूरत बुलाकर किया था रेप, सजा पर फैसला कल – Gujarat News

1 अक्टूबर 2017 में धर्मशाला में किया था दुष्कर्म।

सूरत की एक अदालत ने 19 साल की लड़की से रेप के मामले में जैन मुनि शांति सागर को दोषी करार दिया है। सजा का ऐलान कल होगा। दुष्कर्म का यह मामला साल 2017 का है। जैन मुनि शांतिसागर महाराज ने सूरत के नानपुरा के तिमलियावद स्थित महावीर दिगंबर जैन उप-मंदिर की ध

.

अब जानिए पूरा मामला मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली 19 साल की पीड़ित वडोदरा के एक कॉलेज में पढ़ती थी। पीड़ित के परिवार का सूरत के नानपुरा के तिमलियावद स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में आना-जाना था। परिवार आरोपी जैन मुनि शांतिसागर के प्रवचनों से काफी प्रभावित था। इसलिए परिवार इनके संपर्क में रहता था।

मेडिकल जांच के दौरान आरोपी ने कबूल की थी दुष्कर्म की बात।

धार्मिक अनुष्ठान के बहाने परिवार को बुलाया था एफआरआई में दर्ज शिकायत के मुताबिक 1 अक्टूबर 2017 में शांतिसागर ने पीड़ित समेत उसके पूरे परिवार को एक धार्मिक अनुष्ठान के बहाने सूरत के तिमलियावद स्थित महावीर दिगंबर जैन उप-मंदिर बुलाया था। मंदिर में ही परिवार के ठहरने की व्यवस्था की गई थी। आरोपी जैन मुनि इस दौरान सूरत में चातुर्मास के लिए रह रहे थे। पीड़ित का आरोप है कि इसी दौरान जैनमुनि शांतिसागर ने उसे मंत्रजाप के बहाने अपने कमरे में बुलाया और परिवार के साथ कोई अनहोनी न होने का कहकर उसका दुष्कर्म किया था।

दूसरे दिन पीड़ित की तबीयत खराब होने पर दुष्कर्म का खुलासा हुआ था। इसके बाद परिवार ने सूरत के अठवालाइंस पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। मेडिकल में रेप की पुष्टि होने के बाद शांतिसागर को अक्टूबर में ही हिरासत में ले लिया गया था।

राजेश डोबरिया, सरकारी वकील।

राजेश डोबरिया, सरकारी वकील।

आरोपी ने कहा- सहमति से बनाए थे शारीरिक संबंध गिरफ्तारी के बाद शांति सागर (49) ने दावा किया था कि उन्हें फंसाया गया है। मेडिकल के दौरान उन्होंने डॉक्टर से कहा था कि मैं लड़की को 5-6 महीने से जानता हूं। वह पहली बार मिलने के लिए सपरिवार सूरत आई थी। तिमलियावद नानपुरा धर्मशाला में लड़की की रजामंदी से ही संबंध बनाए थे।

जैन मुनि ने यह भी कहा था कि उन्होंनें जीवन में पहली बार ऐसा किया। डॉक्टर ने मुनि से पूछा- आप साधु हैं, ऐसा क्यों किया? इस पर मुनि ने सिर झुका लिया था। यह बात डॉक्टर ने मेडिको लीगल केस रजिस्टर में दर्ज की है।

कौन हैं शांति सागर? शांतिसागर बचपन से लेकर जवानी तक एमपी के गुना डिस्ट्रिक्ट में अपने ताऊजी के साथ रहे। पहले उनका नाम गिरराज शर्मा था। उनका परिवार कोटा में रहता था। पिता सज्जनलाल शर्मा वहीं पर हलवाई थे। गिरराज 22 साल की उम्र में मंदसौर में जैन संतों के संपर्क में आए। पढ़ाई अधूरी छोड़कर वहीं दीक्षा लेकर गिरराज से शांतिसागर महाराज बन गए थे।

संबंधित पोस्ट

फरीदाबाद: एफसीसीआई ने की सरकार से मांग, नॉन कंफर्मिंग एरिया को नियमित कर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराए

Karnavati 24 News

कर्ज चुकाने पिता ने बेटी को 4 लाख में बेचा: भतीजे संग मिलकर 7 साल की बेटी का सौदा राजस्थान में किया, 4 गिरफ्तार; 2 फरार – Gujarat News

Gujarat Desk

जैकलीन का नाम भी आरोपी के तौर पर, ईडी ने इस मामले में चार्जशीट तैयार की

Karnavati 24 News

सूरत के और 27 पैरेंट्स पर एफआईआर दर्ज होगी: फर्जी आय प्रमाण-पत्र से आरटीई के तहत अपने बच्चों का कराया था एडमिशन – Gujarat News

Gujarat Desk

60,000 करोड़ रुपये का दान देने वाली अदानी की कहानी: 400 करोड़ रुपये के घर के मालिक अडानी को एक बार अंडरवर्ल्ड डॉन ने अगवा कर लिया था

Karnavati 24 News

Lock Upp: पहले ही दिन हुई Munawar Faruqui से Kangana Ranaut की फाइट, कहा मुझे…

Karnavati 24 News
Translate »