पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर प्रधानमंत्री को हेल्थ इश्यूज के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था. डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर नजर रखे हुए थे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. मनमोहन सिंह की पत्नी अस्पताल पहुंच चुकी हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा भी दिल्ली एम्स पहुंची हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. दिल्ली AIIMS में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री गुरुवार शाम तकरीबन 8 बजे एम्स में लाया गया. इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चल रहा था. मल्टीपल डॉक्टर्स की टीम उनकी जांच में जुटी थी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.