Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

लखनऊ : पहले चरण में 52% हुआ मतदान, महराजगंज में सबसे अधिक तो प्रयागराज में हुआ सबसे कम मतदान

उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान कल 4 मई को संपन्न हुआ। पहले चरण के मतदान में 37 जिलों में 52 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। महराजगंज में सबसे अधिक 66.48 प्रतिशत मतदान हुआ वहीँ सबसे 33.61 प्रतिशत कम वोट प्रयागराज में डाले गए। मतदान के दौरान कई जगहों से हंगामे और झड़पे की खबर आयी लेकिन सभी जगह स्थिति नियंत्रण में रही और मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।  वहीँ समाजवादी पार्टी की उन्नाव नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीतू पटेल के पति रमन पटेल का नोट बांटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके चलते उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मतदाताओं ने पहले चरण के मतदान में शुरुआत में धीमी गति से वोट डालने शुरू किये। शुरआत के दो घंटे यानी सुबह 9 बजे तक मात्र 12.25 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। 11 बजे 20 प्रतिशत ही मतदान हो पाया। उसेक बाद दोपहर एक बजे तक 28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाल दिए थे। प्रदेश के कई निगमों में प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़पे और हंगामे की खबर भी आयी। अमरोहा के गजरौला नगर पालिका क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी समर्थकों ने वोट न डालने देने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा और पथराव किया। जिसके चलते पोलिंग पार्टियों की बसों के शीशे भी टूट गए। वहां स्थति को कण्ट्रोल में लेने के लिए पुलिस को लाठिया भी चलानी पड़ी। इसके आलावा झाँसी और वाराणसी में फ़र्ज़ी मतदान को लेकर हंगामे की सूचना आयी। वहां पुलिस द्वारा 30 से अधिक लोगो को हिरासत में लिया गया। इन सब घटनाओ के बावजूद राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त मनोज कुमार का कहना कि सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हुआ है। वहीँ स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने कहा है कि निकाय चुनाव के दौरान पूरे प्रदेश में कहीं भी हिंसा नहीं हुई है। सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हुआ। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

संबंधित पोस्ट

आप पार्टी पंजाब टैक्स दाताओं के पैसे से कर रही है गुजरात में चुनाव प्रचार आर टी आई में हुआ खुलासा

दिल्ली: ‘जेल से नहीं डरता’: आबकारी नीति मामले में सीबीआई जांच पर मनीष सिसोदिया

Admin

71 હજાર યુવાનોને નોકરી, PM મોદી 13 એપ્રિલે આપશે ઓફર લેટર 

Admin

लखनऊ : ‘एक दो दिन में हो जाएगी अतीक के एक बेटे की हत्या’ , राम गोपाल यादव

Karnavati 24 News

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे से मिले AAP सुप्रीमो केजरीवाल, गठबंधन को लेकर चर्चा हुई तेज

Admin

નેપાળના વડાપ્રધાન પ્રચંડને ‘પ્રચંડ’ બહુમત, 268 વોટ મેળવી વિશ્વાસ મત હાંસલ કર્યો

Admin
Translate »