Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

मेरठ : मुख़्यमंत्रो योगी आज करेंगे जनसभा, तीन और जिलों में भी होगी जनसभा

निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे होने वाले मतदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज मेरठ सहित चार जिलों करेंगे जनसभा। मुख्यमंत्री जनसभा को मेरठ के जिमखाना मैदान में सम्बोधित करेंगे। सीएम की मेरठ जनसभा के लिए प्रदेश भर के दस हज़ार कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले हापुड़ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उसके बाद हेलीकाप्टर के जरिए मेरठ के पुलिस लाइन पहुंचेंगे फिर वहां से कार द्वारा जिमखाना मैदान पहुंच कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मेरठ की जनसभा के बाद सीएम बुलंदशहर में जनसभा करेंगे।बुलंदशहर से फिर शाम के चार बजे गाज़ियाबाद में जनता को सम्बोधित करेंगे। गुरूवार को पूरा दिन मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर मेरठ में तैयारियां चलती रही। दिन भर अधिकारीयों और जन प्रतिनिधियों द्वारा जिमखाना मैदान का निरिक्षण किया जाता रहा।

जिमखाना मैदान के पास मुख्यमंत्री की जनसभा में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए चार जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है। महिला उद्यान बच्चा पार्क में वीआईपी, सासंद-विधायक के वाहनों की पार्किंग बनाई गई है। पीएल शर्मा स्मारक में चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी। इसके अलावा जीआईसी में बस और चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी। चौथी पार्किंग होप अस्पताल के सामने त्यागी हॉस्टल में बनाई गई है, यहां पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए रुट डायवर्जन भी किया गया है। जिसमे बच्चा पार्क चौराहा से जिमखाना मैदान कार्यक्रम स्थल की कोई भी वाहन नहीं जाएगा। आबकारी चौराहा से जिमखाना मैदान कर तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। बुढ़ाना गेट चौकी से जिमखाना की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। फिल्मीस्तान कट से मैदान की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। वहीँ हापुड़ रोड पर यातायात चालू रहेगा।

संबंधित पोस्ट

अंकिता मर्डर केस :2 अक्टूबर को विपक्षी दलों द्वारा बंद का एलान, कांग्रेस का समर्थन

ભારત જોડો યાત્રા: દિલ્હીથી શરુ થઈને આજે યોગીના ગઢ યુપી પહોંચશે, અખિલેશ-માયાવતી નહીં થાય સામેલ

Admin

गोरखपुर : दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Admin

कोलकाता: विश्वभारती कैंपस में राजनाथ सिंह, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री दिखाने की छात्र संस्था की कोशिश नाकाम

Admin

चुनाव में बुरी तरह हारी कांग्रेस पार्टी में फिर जान फूंकने की कोशिश कर रहीं प्रियंका गांधी!

Karnavati 24 News

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: पांचवें चरण में 61 सीटों पर रविवार को होगा मतदान

Karnavati 24 News