Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

लखनऊ : ‘एक दो दिन में हो जाएगी अतीक के एक बेटे की हत्या’ , राम गोपाल यादव

उत्तर प्रदेश के पुलिस इस समय उमेश पाल हत्याकांड को लेकर एक्शन मोड में हैं। हाल फिलहाल यूपी पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों की मौत हो चुकी है। वहीँ पुलिस अभी इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में लगी है। गौरतलब है की अतीक के बेटे असद समेत हत्याकांड में शामिल पांच मोस्टवॉन्टेड अभी तक फरार हैं। इसी दौरान राज्य की मुख्या विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसे लेकर सूबे में सियासी हलचल मच गयी है। सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने बयान है कि जब उन्हें वास्तविक अपराधी नहीं मिल रहे हैं, तो वे ऊपर से दबाव में हैं। वो जो भी मिलेगा उसे मार डालेंगे। अतीक अहमद के दो बेटे हैं, उनमें से एक को कुछ दिनों में मार दिया जाएगा।

रामगोपाल यादव ने कहा कि माफिया के दो लड़कों को पुलिस पहले दिन ही पकड़ ले गए थे, उनमें से एक की हत्या हो जाएगी, आप देख लेना। उन्होंने कहा कि अतीक के पांच बेटे हैं, दो पहले से ही जेल में है। मामले में नामजद असद अभी फरार है, बाकी दो नाबालिग बेटे कहां है, ना तो पुलिस बता रही है और ना ही परिवार। रामगोपाल ने दावा किया कि इन्हीं दो में से किसी एक की हत्या हो जाएगी। संविधान जीवन देने का मौलिक अधिकार देता है, लेकिन आप किसी का जीवन नहीं ले सकते हैं। रामगोपाल ने प्रदेश की योगी सरकार निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश में किसान विरोधी डबल इंजन की सरकार है।

गौरतलब है की  उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक शातिर शूटर को पुलिस ने सोमवार की सुबह मुठभेड़ में मार गिराया था।। इससे पहले, उमेश पाल और दोनों सिपाहियों की हत्या में शामिल अरबाज को पिछले सोमवार को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया गया था।

संबंधित पोस्ट

नए चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किए गए अरुण गोयल कौन हैं?

Admin

ભાવનગરમાં એસ.બી.આઇ ગ્રામ સ્વરોજગાર તાલીમ સંસ્થા દ્વારા બ્યુટી પાર્લર મેનેજમેન્ટની રોજગારલક્ષી તાલીમ કાર્યક્રમ યોજાયો

Admin

प्रियंका गांधी ने कहा- अग्निपथ योजना वापस लें: भाजपा सरकार को 24 घंटे में सेना भर्ती के नए नियम बदलने पड़े

Karnavati 24 News

मुंबई महाराष्ट्र की है, किसी के बाप की नहीं”: देवेंद्र फडणवीस

Admin

સર ગંગારામ હોસ્પિટલમાં દાખલ સોનિયા ગાંધી, રૂટીન ચેકઅપ માટે પહોંચ્યા

Admin

कर्नाटक: “मुस्लिम कोटा समाप्त किया क्योंकि यह असंवैधानिक था”: अमित शाह