Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

गोरखपुर : सीएम योगी ने पालन किया “पहले मतदान फिर जलपान” मन्त्र का, बने पहले मतदाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरूवार को निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान में  “पहले मतदान फिर जलपान” मंत्र का पालन किया। मुक्यमंत्री सुबह  7:01 बजे ही गोरखनाथ स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय (कन्या) के बूथ संख्या 797 पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकाश सीएम योगी बूथ के पहले वोटर भी बने। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद ही मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर लौटकर जलपान किया। मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की कि मतदान हमारे महान संविधान के निर्माताओं द्वारा दिया गया लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। नगर निकाय के चुनाव में इस अधिकार का बेहतर उपयोग करते हुए हम नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने, स्मार्ट व सेफ सिटी बनाने की दिशा में योगदान दे सकते हैं। सीएम योगी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में सुव्यवस्थित विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को धरातल पर उतारने के लिए मतदान के अधिकार को कर्तव्य मानकर इसका बेहतर उपयोग करें।

उन्होंने कहा की पूरे नगर निकाय चुनाव में प्रदेश में 4 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता दो चरणों में भाग लेकर नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया की आज गुरुवार को 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिकाओं व 276 नगर पंचायतों में कुल 7288 बूथों पर मतदान हो रहा है। इसमें 2 करोड़ 40 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अच्छी व्यवस्था की है। मौसम के लिए भगवान को धन्यवाद देते हुए सीएम ने कहा ईश्वर की विशेष कृपा है कि मौसम इतना सुहावना हो गया है। 4 मई को प्रायः इतना सुहावना मौसम नहीं देखा जाता रहा है।

संबंधित पोस्ट

महाराष्ट्र: संजय राउत की फिर फिसली जबान! कहा- चुनाव आयोग में मैं ही नहीं, पुरा महाराष्ट्र…

Karnavati 24 News

पीएम मोदी कल से माध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर

तलाक ए हसन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, कहा- प्रथम दृष्टया ये अनुचित नहीं लगता

Karnavati 24 News

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के खिलाफ़ गैर जमानती वारंट जारी

Admin

PM મોદીએ ઓસ્ટ્રેલિયામાં મંદિરો પર હુમલાનો મુદ્દો અલ્બેનીઝ સામે ઉઠાવ્યો, જાણો શું કહ્યું

Karnavati 24 News

आप पार्टी पंजाब टैक्स दाताओं के पैसे से कर रही है गुजरात में चुनाव प्रचार आर टी आई में हुआ खुलासा