Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

गोरखपुर : सीएम योगी ने पालन किया “पहले मतदान फिर जलपान” मन्त्र का, बने पहले मतदाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरूवार को निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान में  “पहले मतदान फिर जलपान” मंत्र का पालन किया। मुक्यमंत्री सुबह  7:01 बजे ही गोरखनाथ स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय (कन्या) के बूथ संख्या 797 पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकाश सीएम योगी बूथ के पहले वोटर भी बने। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद ही मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर लौटकर जलपान किया। मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की कि मतदान हमारे महान संविधान के निर्माताओं द्वारा दिया गया लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। नगर निकाय के चुनाव में इस अधिकार का बेहतर उपयोग करते हुए हम नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने, स्मार्ट व सेफ सिटी बनाने की दिशा में योगदान दे सकते हैं। सीएम योगी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में सुव्यवस्थित विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को धरातल पर उतारने के लिए मतदान के अधिकार को कर्तव्य मानकर इसका बेहतर उपयोग करें।

उन्होंने कहा की पूरे नगर निकाय चुनाव में प्रदेश में 4 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता दो चरणों में भाग लेकर नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया की आज गुरुवार को 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिकाओं व 276 नगर पंचायतों में कुल 7288 बूथों पर मतदान हो रहा है। इसमें 2 करोड़ 40 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अच्छी व्यवस्था की है। मौसम के लिए भगवान को धन्यवाद देते हुए सीएम ने कहा ईश्वर की विशेष कृपा है कि मौसम इतना सुहावना हो गया है। 4 मई को प्रायः इतना सुहावना मौसम नहीं देखा जाता रहा है।

संबंधित पोस्ट

लोकसभा में हेट्रीक लगाने के लिए बीजेपी की तैयारी, देश के आदिवासी वोटर्स का अहम रोल, 2019 में क्यां था सिनारीयो

Admin

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को महंगाई हल्ला बोल रैली में दिया जवाब

Admin

योगी कैबिनेट से इस्तीफा देकर सपा की साइकिल पर सवार हुए स्वामी प्रसाद मौर्य

Karnavati 24 News

स्वर कोकिला भारतरत्न आदरणीय स्व लता मंगेशकर को दानह तथा दमण-दीव भाजपा द्वारा श्रद्धांजलि दी गई

Karnavati 24 News

યુવાનોને ફસાવવાના મામલે પહેલા પોતાની જાતને સુધારે મદની: મુખ્તાર અબ્બાસ નકવી

Admin

ભાજપની રાષ્ટ્રીય કાર્યકારિણીનો બીજો દિવસ: મોદી આપશે જીતનો મંત્ર, નડ્ડાને સોંપાઈ શકે છે ફરીથી કમાન 

Admin
Translate »