Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

स्वर कोकिला भारतरत्न आदरणीय स्व लता मंगेशकर को दानह तथा दमण-दीव भाजपा द्वारा श्रद्धांजलि दी गई

सोमवार की सुबह स्वर कोकिला भारत रत्न आदरणीय स्व. लता मंगेशकर के लिए दमण भाजपा कार्यालय पर, और सिलवासा अटल भवन पर भाजपा के प्रदेश प्रमुख दीपेश टंडेल की अगुआई में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। जिसमें प्रदेश, उप प्रमुख, डीएमसी प्रमुख, प्रदेश महामंत्री मनीष देसाई, प्रदेश उपाध्यक्ष हितेश लाड, महेश गावित सहित अनेक कार्यकर उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में स्व. लता मंगेशकर को दादरा नगर हवेली की आजादी प्राप्त करने में उनके सहयोग के लिए भी याद किया गया। गोवा को आजाद कराने के बाद गोमांतक मुक्ति दल के सुधीर फड़के तथा उनके साथी मित्रों में नाना काजरेकर ने रुपयों की कमी को लेकर चिंता जताई थी। इस दौरान उन्होंने निर्णय लिया था कि लता मंगेशकर और महम्मद रफी का एक लाइव ऑर्केस्ट्रा पार्टी का आयोजन किया जाए और इस प्रस्ताव को लता मंगेशकर और महम्मद रफी ने स्वीकार भी किया था।

कार्यक्रम के दिन महम्मद रफी ट्रेन द्वारा पूणे पहुंचे थे और लताजी अपनी कार के जरिए निकले थे। लेकिन मुंब्रा के पास उनकी कार खराब हो जाने के कारण उन्हें कार्यक्रम स्थल पहुंचने में देरी हुई थी। तब कार्यक्रम स्थगित होने पर रफी और लता जी ने उपस्थित दर्शकों को बताया था कि इसी टीकट पर फिर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वे शामिल हो सकते है।

और दुबारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम से जमा हुए रुपयों को उन्होंने दादरा नगर हवेली की आजादी प्राप्त करने में सहयोग के रूप में दिए थे। पूणे से दादरा नगर हवेली की आजादी के लिए आने वाले गोमांतक मुक्ति दल तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वतंत्र सेनानियों सहित आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए स्वर्गिय लता मंगेशकर का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा था। ऐसी महान विभूती को दादरा नगर हवेली तथा दमण-दीव भारतीय जनता पार्टी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

संबंधित पोस्ट

विरोध प्रदर्शन के बीच संसद का बजट सत्र कल समाप्त होने की संभावना

‘असम में अब कोई आदिवासी उग्रवादी समूह नहीं है’: उग्रवादी संगठन DNLA द्वारा शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद बोले अमित शाह

Admin

શું રાહુલ ગાંધીનું સંસદ સભ્યપદ જશે? બીજેપી સાંસદની માંગ, 1976માં સુબ્રમણ્યમ સ્વામીની હકાલપટ્ટીનું ઉદાહરણ આપ્યું

Karnavati 24 News

पीएम मोदी ने एशिया के सबसे बड़े एयरो शो की दी भेट, जानिए क्यां है खासियत

Admin

सड़कों पर किसी भी धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

भाजपा का बड़ा चुनावी दांव , 4 प्रदेश के बदले अध्यक्ष

Karnavati 24 News
Translate »