Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

स्वर कोकिला भारतरत्न आदरणीय स्व लता मंगेशकर को दानह तथा दमण-दीव भाजपा द्वारा श्रद्धांजलि दी गई

सोमवार की सुबह स्वर कोकिला भारत रत्न आदरणीय स्व. लता मंगेशकर के लिए दमण भाजपा कार्यालय पर, और सिलवासा अटल भवन पर भाजपा के प्रदेश प्रमुख दीपेश टंडेल की अगुआई में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। जिसमें प्रदेश, उप प्रमुख, डीएमसी प्रमुख, प्रदेश महामंत्री मनीष देसाई, प्रदेश उपाध्यक्ष हितेश लाड, महेश गावित सहित अनेक कार्यकर उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में स्व. लता मंगेशकर को दादरा नगर हवेली की आजादी प्राप्त करने में उनके सहयोग के लिए भी याद किया गया। गोवा को आजाद कराने के बाद गोमांतक मुक्ति दल के सुधीर फड़के तथा उनके साथी मित्रों में नाना काजरेकर ने रुपयों की कमी को लेकर चिंता जताई थी। इस दौरान उन्होंने निर्णय लिया था कि लता मंगेशकर और महम्मद रफी का एक लाइव ऑर्केस्ट्रा पार्टी का आयोजन किया जाए और इस प्रस्ताव को लता मंगेशकर और महम्मद रफी ने स्वीकार भी किया था।

कार्यक्रम के दिन महम्मद रफी ट्रेन द्वारा पूणे पहुंचे थे और लताजी अपनी कार के जरिए निकले थे। लेकिन मुंब्रा के पास उनकी कार खराब हो जाने के कारण उन्हें कार्यक्रम स्थल पहुंचने में देरी हुई थी। तब कार्यक्रम स्थगित होने पर रफी और लता जी ने उपस्थित दर्शकों को बताया था कि इसी टीकट पर फिर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वे शामिल हो सकते है।

और दुबारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम से जमा हुए रुपयों को उन्होंने दादरा नगर हवेली की आजादी प्राप्त करने में सहयोग के रूप में दिए थे। पूणे से दादरा नगर हवेली की आजादी के लिए आने वाले गोमांतक मुक्ति दल तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वतंत्र सेनानियों सहित आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए स्वर्गिय लता मंगेशकर का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा था। ऐसी महान विभूती को दादरा नगर हवेली तथा दमण-दीव भारतीय जनता पार्टी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

संबंधित पोस्ट

उन्नाव: इस भाजपा विधायक को किसान ने मारा ‘थप्पड़’, वीडियो हो रहा वायरल

Karnavati 24 News

बागी सेना विधायक दीपक केसरकर ने शरद पवार को जिम्मेदार ठहराया।

Karnavati 24 News

बीजेपी के लिए अच्छा है अगर 2024 में अरविंद केजरीवाल विपक्ष का सामना करते हैं”: हिमंत सरमा

Karnavati 24 News

સદસ્યતા રદ કરવા મામલે રાહુલ ગાંધી જશે સુપ્રીમકોર્ટ, નિવેદનને પૂર્ણેશ મોદીએ 13 કરોડ લોકો સાથે જોડ્યુ હતું

Karnavati 24 News

રાહુલ ગાંધી આજે સુરત કોર્ટમાં આપશે હાજરી, પ્રિયંકા ગાંઘી પણ રહી શકે છે હાજર

Admin

पूर्व कांग्रेस मंत्री भारत भूषण आशू को जालंधर टेंडर घोटाले में नामजद करने की तैयारी

Admin