अजमेर – मेले में लोग झूले झूलने मज़े करने जाते है लेकिन अजमेर में ऐसा हुआ की लोग अब मेले में झूलने से पहले दस बार सोचेंगे . फूस की कोठी में चल रहे दरबार डिजनीलैंड मेले में मंगलवार शाम बच्चे व महिलाओं से भरा 50 फीट ऊंचा टावर झूला लोहे की केबल टूटने से जमीन पर आकर गिरा। अचानक हुए हादसे से झूले में सवार 15 बच्चे-महिलाएं घायल हो गए। हादसे से मेला स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मेला आयोजक वहां से भाग छूटे। परिजन घायलों को जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे। हादसे में घायल दो किशोरी को गम्भीर चोट लगने पर भर्ती किया गया जबकि शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जानकरी के मुताबिक मेले में 50 फीट ऊंचा टावर झूला लोहे की केबल टूटने से जमीन पर आकर गिरा। जमीन से टकराने से झूला क्षतिग्रस्त हो गया। जमीन से टकराते ही बच्चों व महिलाओं की चीख निकल गई। बच्चों के चेहरे, पीठ, सिर में गंभीर चोटें आई।
