Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
General news

मध्यप्रदेश: भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में ठंड का कहर जारी, इस जिलें में हार्ट अटैक से हुई 5 की मौत

मध्यप्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड से लोगो का भुरा हाल है। वहीं, कड़कड़ाती ठंड का दौर अभी और दो-तीन दिन तक रह सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में सोमवार रात नौगांव में सबसे ज्यादा ठंडी रही। यहाँ, न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। इसके साथ ही प्रदेश के लगभग ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ। महानगरों में ग्वालियर सबसे ठंडा है। वहीं, इंदौर, भोपाल और जबलपुर में रात के समय पारा 10 डिग्री से कम रहा।

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट

सोमवार को इंदौर में सीजन का चौथा कोल्ड डे रहा। जबकि ग्वालियर में 24 घंटे में हार्ट अटैक से 5 लोगों की मौत होने के समाचार है। राजगढ़, छतरपुर, ग्वालियर, दतिया और उमरिया में पाला गिरने की संभावना है। वहीं,  उमरिया, रायसेन, छतरपुर, टीकमगढ़, इंदौर, रतलाम, जबलपुर में भी शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 19 जनवरी के बाद दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की असर से ठंड का असर कम होगा।

भोपाल मे धूप खिली, इंदौर में सोमवार को कोल्ड डे रहा

जानकारी के मुताबिक, भोपाल में धूप खिल रही है, परंतु बर्फीली हवाओं के कारण धूप का असर कम रहा। वहीं, इंदौर में सोमवार को कोल्ड डे रहा। 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवा चल रही है। इस कारण लोगों को दिन में भी कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। ठंड से अगले दो-तीन दिन राहत मिलने के आसार नहीं हैं। ग्वालियर-चंबल की बात करें तो यहां अब ठंडी जानलेवा साबित हो रही है। मीडिया अहेवाल के अनुसार, पिछले 24 घंटे में हार्ट अटैक से 5 मरीजों की मौत हो गई है। डोक्टर्स के मुताबिक, 4 मरीजों ने अस्पताल आने से पहले ही दम तोड़ दिया, जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। डोक्टर्स का सुझाव है कि, दांत, छाती और पेट में दर्द हो तो इसे नजरअंदाज नहीं करें। तुरंत विशेषज्ञ को दिखाकर जांच अवश्य कराएं।

संबंधित पोस्ट

વડું ગામે સરકારી જમીનમાં થયેલ ૧૧૨ થી વધું દબાણ દુર કરાયાં.

Admin

ડીઆરડીએ ખાતે પોષણકર્મીઓની તાલીમ : ગતિશીલ ગુજરાત અંતર્ગત ૧૦૦ દિવસમાં ૮૪ હજાર આધારકાર્ડ માટેનો લક્ષ્યાંક

Admin

अजमेर – मेले में केबल टूटने से झुला गिरा नीचे

Karnavati 24 News

પાટડીના જૈનાબાદ ગામે કોમી એખલાસ ભર્યું વાતાવરણ બની રહે એ માટે જિલ્લા પોલીસ વડા હરેશકુમાર દુધાતનો લોક દરબાર યોજાયો

Admin

અમેરિકા-જાપાનની આ મિસાઈલોએ કરી ચીનની ઊંઘ હરામ, ડ્રેગન થયું બેચેન

Admin

ગરબાડા ના માજી CRPF જવાનું અકસ્માત બાદ લાંબી સારવાર દરમિયાન મોત

Admin