Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

केवल CM-PM बदलने से बिहार नहीं बदलने वाला’, प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर भी तगड़ा वार

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों बिहार की राजनीति में पहचान बनाने के लिए पद यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार तेजस्वी यादव और लालू यादव पर अटैक किया है। अपनी जन सुराज पदयात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण में उन्होंने कहा कि लालू यादव के बेटे दसवीं भी पास नहीं किया है और उनको चिंता है कि उनका बेटा मुख्यमंत्री कैसे बन जाए। बिहार की जनता जाति और धर्म में ही उलझी रह जाती है।
लालू यादव की चिंता बस 10वीं पास बेटे को सीएम बनाने की’
प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था से निकलकर आपका बेटा कभी कलेक्टर नहीं बन सकता है। उन्होंने बिहार की हाल की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार ने अपने राज में पूरे बिहार की शिक्षा व्यवस्था को पिछले 32 साल में ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि कीड़े वाली खिचड़ी स्कूल में बच्चों को बांटी जा रही है और उसको खाकर आपका बच्चा कलेक्टर बनेगा?
प्रशांत किशोर का परिवारवाद पर निशाना
पीके ने कहा कि अगर यही स्थिति रही तो मजदूरी के अलावा आपका बच्चा कुछ नहीं करेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में पहले ही 50 नेता दल बना कर बैठे हैं, जो भी नेता आता है वो दल बना कर बैठ जाता है। उन्होंने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि दल बनाने वाले सोचते हैं कि अभी हम आपके नेता हैं और हमारे बाद हमारा बेटा होगा। यह जानते हुए भी कि ऐसे दल ना कभी आपका भला कर सकते हैं ना भला सोच सकते हैं। जनता भी सब जानते हुए उन्हें वोट देती है।
बिहार को कोई सुधार सकता है तो खुद बिहार के लोग’
प्रशांत किशोर ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि अगर यही हाल रहा तो बिहार की आने वाली पीढ़ी की भी जिंदगी इसी बदहाली और गरीबी में बीतेगी। उन्होंने कहा कि बिहार को कोई सुधार सकता है तो वे खुद बिहार के लोग हैं। किशोर ने कहा कि बिहार तब सुधरेगा जब 5-6 हजार अच्छे ईमानदार आदमी मुखिया और 100 से 150 अच्छे लोग विधायक बनेंगे। बिहार में केवल मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बदलने से बिहार नहीं बदलने वाला है।

संबंधित पोस्ट

“ध्रुवीकरण का प्रयास”: अमित शाह के विरोध को राम मंदिर से जोड़ने पर कांग्रेस

Karnavati 24 News

ચૂંટણી ટાંણે જ અલ્પેશ ઠાકોરે કહ્યું, કોંગ્રેસમાં ગયો હતો એ મારી ભૂલ હતી

Admin

मुसलमानों के हमदर्द या आतंकवाद के समर्थक!: 2012 के घोषणा पत्र में सपा ने आतंकवाद के आरोपियों को रिहा करने का वादा किया था, कोर्ट ने लगाई थी फटकार

Karnavati 24 News

राष्ट्रपति पद के लिए यशवंत सिन्हा का नामांकन: विपक्ष ने दिखाई एकजुटता; राहुल गांधी, शरद पवार और अखिलेश यादव मौजूद रहे

Karnavati 24 News

હિમંતા બિસ્વા સરમાના ગર્વથી હિંદુ બોલવાવાળા નિવેદન પર ઓવૈસીએ ટ્વીટ કર્યું, જાણો શું કહ્યું

Karnavati 24 News

मिर्ज़ापुर : सीएम योगी छानबे विधानसभा सीट के उप चुनाव में अपना दल प्रत्याशी के लिए करेंगे जनसभा