Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

गुजरात विधानसभा चुनाव पहले भरूच बैठक पर आम आदमी पार्टी को मिली बड़ी संजीवनी

भरूच जिल्ले मै आम आदमी पार्टी को मिली संजीवनी,नगर निगम के पूर्व सभ्य ने अरविंद केजरीवाल सै मुलाकात कर थामा आप का दामन

गुजरात विधानसभा चुनाव का एलान कभी भी हो शकता है,चुनाव के पहले आज कल गुजरात मैं दल बदलू नेता ओकी मौसम भरपूर देखने को मिल रही है,भरुच जिल्ले मैं भी बीते कुछ दिनों से एक पार्टी से दुशरी पार्टी के दामन को थामने का सिलसिला भारी मात्र मे देखने को मिल रहा है,उस बीच अब आम आदमी पार्टी भी चुनाव कि रेस मैं खुद की पकड़ जमाने की कोसिस मैं लगी हुई है और पार्टी मै जितने हो शके उतने नेताओ को अपने पल्ले मैं सामिल कर विरोधी पार्टिओ के चुनावी गणित बिगाड़ टी हुई आगे बढ़ रही है,

भरूच नगर निगम के वोर्ड नबर ८ के पूर्व सभ्य मनहर परमार ने अरविंद केजरीवाल के हाथों आम आदमी पार्टी का खेस पहेँन कर भरूच विधानसभा क्षेत्र के राजकीय माहौल को गर्म हवा दे दी हैं,आप कप बता दे कि मनहर परमार बीते पांच साल तक नगर निगम के वोर्ड की एक बैठक पर निर्दलीय सभ्य चुन कर के आइ नेता थे,जिन्होंने खुद के दम पर भारी मात्र मै वोट हासिल कर भाजपा,कांग्रेस के केन्डिटेट को मात दी थीं,लेकिन पिछली बार हुए चुनाव मैं उन्हें हार का सामना करना पड़ा था,

उसके बाद राजकीय माहौल शे थोड़े दूर हुए मनहर परमार अब आप का दामन थाम लेने के बाद से भरुच बैठक के लिए सुर्खियोंमें बने हुए है, मनहर परमार आम आदमी पार्टी मैं जुड़ ने के बाद से ही भरुच विधानसभा क्षेत्र मैं राजकीय गणित की चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है,ओर आने वाले चुनाव मै आम आदमी पार्टी भरुच विधानसभा क्षेत्र की शीट से मनहर परमार को टिकिट दे शक्ति है वैसे भी मानने मैं आ रहा है,

संबंधित पोस्ट

आज पुतिन का जन्मदिन एक आम गरीब कैसे बना राष्ट्र पति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आ रहे है पंजाब के दौरे पर

Karnavati 24 News

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को महंगाई हल्ला बोल रैली में दिया जवाब

Admin

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोटा और झालावाड़ का दौरा

Admin

राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया

Karnavati 24 News

सुल्तानपुर लोधी विधानसभा क्षेत्र में शिरोमणि अकाली दल को लगा बड़ा झटका

Karnavati 24 News
Translate »