Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

नेस्ले मोगा द्वारा ग्राम मल्लिया विद्यालय में पेयजल टंकी का उद्घाटन

नेस्ले मोगा द्वारा ग्राम मल्लिया विद्यालय में पेयजल टंकी का उद्घाटन

 दुनिया भर में दुग्ध उत्पादों में अपना नाम बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने सरकारी हाई स्कूल कोठी मल्लियांवाला के छात्रों के लिए पीने के पानी के लिए एक टैंक बनाया है। जिसका उद्घाटन आज कंपनी के पदाधिकारियों श्री हरविंदर सिंह, श्री महादेव जी, मैडम सुमन बंसल, मैडम अमन बजाज जी ने किया. जिला शिक्षा अधिकारी (एसईसी) मोगा श्री सुशील तुलीजी, आम आदमी पार्टी के अमन रखड़ा और नवदीप वालिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री हरविंदर सिंह जी ने विद्यार्थियों को पेयजल की आसन्न समस्या से अवगत कराया और घर में ही जल संरक्षण का संदेश दिया और भविष्य में भी विद्यालय की मदद करते रहने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर श्री सुशील तुलीजी जिला शिक्षा अधिकारी मोगा ने नेस्ले कंपनी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और छात्रों को जल संरक्षण, वृक्षारोपण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया.
 आम आदमी पार्टी के अमन रखड़ा और नवदीप वालिया ने नेस्ले द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों और रोजगार के अवसर प्रदान करने की सराहना की और कहा कि नेस्ले इंडिया लिमिटेड का मोगा जिले का बहुत कुछ बकाया है। कोविड-19 के बुरे समय में नेस्ले ने जनकल्याणकारी कार्य करते हुए सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया, मास्क, सैनिटाइजर आदि बांटे। इसके अलावा पेड़-पौधे लगाना, पार्कों का रख-रखाव, लड़कियों को उचित पोषण आहार के लिए किताबें देना आदि क्षेत्र की भलाई के लिए अनगिनत काम कर रहे हैं। जिससे समाज को काफी लाभ मिल रहा है।
 इसके बाद छात्राओं द्वारा शबद गायन, सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय प्रमुख रमनदीप शारदा ने अपनी ओर से एवं समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने मंच से कंपनी पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधिकारी सहबान एवं आप नेताओं एवं मजूद ग्रामीणों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों को सम्मान के सांस्कृतिक प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित एवं धन्यवाद किया गया। स्कूल में पूर्व में छात्रों के लिए पंखे व सबमर्सिबल मोटर दान करने वाले गांव डेरा बाबा लछमन सिद्धजी मल्हियांवाला के प्रधान बाबा राजू शाह को भी सम्मानित किया गया. गांव की ओर से करमजीत सिंह प्रधानाचार्य बाबा रोडू शाह पब्लिक स्कूल ने कंपनी के अधिकारियों को धन्यवाद दिया. इस मौके पर स्कूल में दो पौधे भी लगाए गए। इस अवसर पर गांव के सरपंच सरदार सुखबीर सिंह, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बाबू सिंह, स्कूल के सभी कर्मचारी, छात्र, अभिभावक और गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

संबंधित पोस्ट

कांग्रेस का हल्लाबोल : काले लिबास में विरोध-प्रदर्शन करने वाले राहुल और प्रियंका गांधी हिरासत में: पढ़ें 10 बातें

Karnavati 24 News

लखनऊ : भाजपा आज पार्टी के स्थापना दिवस से मनाएगी ‘सामाजिक न्याय सप्ताह’

Admin

ઈમરાનની ધરપકડ કરવા માટે પોલીસે પહોંચી તેના નિવાસસ્થાને, જાણો શું મામલો

Karnavati 24 News

राजनीति में युवाओं के आदर्श बन चुके हैं हनुमान बेनीवाल, जानिए इनके बारे में सब कुछ

Karnavati 24 News

शिवपाल ने साधा भाजपा पर निशाना कहा प्रदेश में नौकरशाही हावी है

Karnavati 24 News

पीएम मोदी जी कर्नाटक दौरा कहा राज्य में फिर बनेगी सरकार

Karnavati 24 News
Translate »