Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी का गुस्सा पंहुचा सातवे आसमान पर,शिकार बने पुलिसकर्मी

मेरठ में एक तरफ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे हुए थे थे तो दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सर्किट हाउस में ही पुलिसकर्मियों की क्लास लगा दी। हुआ यूं कि राज्यसभा सांसद बिना किसी लाव लश्कर के स्कूटी पर सवार होकर सर्किट हाउस के अंदर दाखिल होने लगे।  जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल सर्किट हाउस में आ चुके थे। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने लक्ष्मीकांत की वाजपेयी की स्कूटी को रोक लिया। बस फिर क्या था लक्ष्मीकांत वाजपेयी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

सर्किट हाउस में ही लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने स्कूटी पर बैठे-बैठे पुलिसवालों की क्लास लगा दी। उन्होंने कहा कि मैं कबड्डी खेलने का आदी हूं। मैं ट्रांसफर नहीं कराता किसी का। यहीं छाती पर पैर रखकर नाचता हूं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम न लेते न देते। ये नहीं पता फकीर जिस दिन पलट गया जान बचानी भारी पड़ जाएगी। उन्होंने कहा मैने बड़े-बड़े तीसमारखां देखे हैं। ये मेरठ है… रावण की ससुराल, मयदंत का खेड़ा अच्छे अच्छे उलट के चले गए यहां से। स्कूटी पर ही फोन पर लक्ष्मीकांत बात करने लगे और जैसे ही बात खत्म हुई पुलिसकर्मियों पर फिर बरसने लगे। उन्होंने कहा कि जो इनको माल खिलाते हैं वही पुलिस को पसंद आते हैं। बीच में किसी ने कुछ कहा तो लक्ष्मीकांत ने कहा कि मुझे अपना बचपन याद कर लेने दो। मैं यहीं उन्हें रोकूंगा उनकी गाड़ी और अगर चले जाएं तो कहिएगा। कुछ देर तक लक्ष्मीकांत वाजपेयी का गुस्सा सर्किट हाउस में पुलिसकर्मियों पर बरसता रहा फिर जैसे तैसे पुलिसकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गुस्सा शांत कराया तो वो जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिलने सर्किट हाउस पहुंचे।

संबंधित पोस्ट

भारत के गलती से पाकिस्तान में मिसाइल दागने पर क्या-क्या बोला चीन?

Karnavati 24 News

લોકસભાના સ્પીકરની અધ્યક્ષતામાં આજથી કાર્યશાળા, ચૂંટાયેલા નવા ધારાસભ્યોને સત્ર પહેલા ટ્રેનિંગ

Admin

कांग्रेस आंदोलन पर भारी प्रोटोकॉल: दो नेताओं ने राष्ट्रपति से मिलने से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने से किया इनकार; बोले- इसकी क्या जरूरत है

Karnavati 24 News

મોદી સરકારમાં બંધારણના ઘડવૈયા ડો. બાબાસાહેબ આંબેડકર જયંતિ નિમિતે રાષ્ટ્રીય રજા ડિકલેર થતાં ભાવનગર ભાજપ દ્વારા આવકારવામાં આવી

Admin

પ્લોટના વેચાણની મંજૂરી બાબતે ગાંધીનગર ઉત્તરના ધારાસભ્યએ સીએમને કરી લેખિતમાં રજૂઆત

Karnavati 24 News

द्रौपदी मुर्मू को अकाली दल का भी समर्थन मिलेगा |

Karnavati 24 News