Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अपराध

आर्मी में नौकरी लगते ही मुकर गया शादी से, चार साल किया यौन शोषण

बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू की रहने वाली युवती के साथ परसुडीह लोको कॉलोनी का रहने वाले विनायक दास ने उसे शादी करने का झांसा देकर चार सालों तक यौन शोषण किया. जब उसकी वर्ष 2022 में आर्मी में नौकरी लग गयी, तब वह शादी करने से साफ मुकर गया है. थाने में मामला दर्ज नहीं होने पर अंततः युवती कोर्ट की शरण में गयी और शिकायतवाद दर्ज कराया. इसके बाद मामला बागबेड़ा पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू की है.फेसबुक के माध्यम से संपर्क में आये थे दोनोंयुवती का कहना है कि वर्ष 2018 में दोनों फेसबुक पर एक-दूसरे से संपर्क में आये थे. इसके बाद दोनों की अच्छी दोस्ती हो गयी थी और दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गये. एक-दूसरे के घरों पर भी आना-जाना करने लगे थे. रिश्ते की बात भी चलने लगी थी.युवती के जन्मदिन पर जादूगोड़ा मंदिर में जबरन डाल दिया सिंदूर युवती का कहना है कि 21 नवंबर 2018 को उसका जन्मदिन था. उस दिन वह जादूगोड़ा के रंकिणी मंदिर में गयी हुई थी. इसकी जानकारी विनायक को भी थी. विनायक वहां पर पहुंच गया और जबरन मांग में सिंदूर डाल दिया और कहा कि आज से दोनों पति और पत्नी हो गये हैं.ति-पत्नी के नाम पर करनेलगा था यौन शोषण विनायक दास ने इसके बाद उसे पत्नी होने का हवाला देते हुये युवती के घर पर आकर ही यौन शोषण करने लगा. इस बीच विनायक ने युवती की मां से भी कहा था कि वह जल्द ही सामाजिक स्तर पर शादी कर लेगा. 2020 तक विनायक कोई काम-धाम नहीं करता था. 2021 में उसने आर्मी में नौकरी के लिये तैयारी शुरू की थी और 2022 में लग गयी.नौकरी लगने के बाद जान से मारने की दे रहा धमकी वादी का कहना है कि नौकरी लगने के बाद विनायक अब उसे जान से मार देने की धमकी दे रहा है. अगर वह उसके घर पर जाती है तो उसके घरवाले गाली-गलौज कर घर से बाहर निकाल देते हैं. फोन भी रिसिव नहीं करता है. आरोपी पक्ष के लोग भुल जाने की सलाह देते हैं. वहीं विनायक उसे धमकी देता है कि अगर तुम्हें रास्ते से भी हटा दूं तो मेरा कोई भी कुछ बिगाड़ नहीं सकता है.

संबंधित पोस्ट

ખાંભા તાલુકાના તાલાળા ગામે નદીના પાણીમાં પટેલ યુવાનનું મોત થતા સરકાર દ્વારા સહાય આપવામાં આવી

Admin

વિશ્વ: ફિલિપાઈન્સમાં અંધાધુન ગોળીબારમાં ગવર્નર સહિત 5ની હત્યા, લોકોમાં ભયનો માહોલ

Karnavati 24 News

અતીક અહેમદ હત્યાકાંડના પડઘા પાકિસ્તાન સુધી પડ્યા, જાણો શું કહે છે કંગાળ દેશના નેતાઓ?

Admin

સુરત: સુરતના સરદારબ્રિજ પરથી યુવતીએ લગાવી મોતની છલાંગ, સ્થાનિક તરવૈયાઓએ બચાવી

Admin

ફિશ એક્સપોર્ટરની કારને ઠોકર : એલ.સી.બી. કચેરી નજીક જ આપી જાનથી મારી નાખવાની ધમકી

Admin

રાજકોટની બેંકમાં પૈસા જમા કરાવનાર પાસેથી ૫૦૦ વાળી ૨૫ નોટો નીકળી નકલી: તપાસ હાથ ધરાઇ

Admin
Translate »